scriptसिर्फ आधार से यहां फ्री में हो रहा डायलिसिस, कार्ड दिखाकर ले सकते हैं सुविधा का लाभ | Aadhar card: Free dialysis in medical college hospital by Aadhar card | Patrika News
अंबिकापुर

सिर्फ आधार से यहां फ्री में हो रहा डायलिसिस, कार्ड दिखाकर ले सकते हैं सुविधा का लाभ

Aadhar Card: एक साथ 8 मरीजों के डायलिसिस (Dialysis) की है सुविधा, दूरदराज से मरीज आकर ले रहे सुविधा का लाभ, अब 8 की जगह 20 बेड करने के प्रयास, टोल फ्री नंबर (Toll free number) भी किया गया है जारी

अंबिकापुरNov 26, 2021 / 02:59 pm

rampravesh vishwakarma

Free dialysis

Dialysis from Aadhar card

अंबिकापुर. Aadhar Card) अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लोगों को आधार कार्ड से मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिले एवं ब्लॉकों से मरीज यहां तक पहुंच रहे हैं और केवल एक आधार कार्ड से इलाज कराकर जा रहे हैं। केवल अक्टूबर माह में 194 मरीजों ने मुफ्त डायलिसिस की सुविधा का लाभ उठाया है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर (Medical collge hospital) में 24 घंटे डायलिसिस सुविधा (Dialysis) का कार्य शुरू किया गया है, जहां पर 8 मशीन लगाए गए हैं। रिनोवेट के बाद तैयार हुए नई नकीपुरीया वार्ड में 4 मशीन और पूर्व में जहां पर डायलिसिस वार्ड संचालित था, वहां भी 4 बेड में सेवाएं दी जा रहीं हैं।
आधार कार्ड के जरिए नि:शुल्क डायलिसिस (Free Dialysis) सुविधा का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पीएचसी, सीएचसी के माध्यम से एवं फ्लैक्स द्वारा भी प्रचार कर केवल आधार कार्ड द्वारा नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है।
डायलिसिस वार्ड के बाहर बोर्ड के माध्यम से टोल फ्री नम्बर भी प्रसारित कर 24 घण्टे इस सेवा का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। अक्टूबर महीने में 194 डायलिसिस केस को सुविधा मिलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस


20 डायलिसिस बेड करने का प्रयास
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) द्वारा मेडिकल कॉलेज सहित हॉस्पिटलों में लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के विकास हेतु कार्य किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में 2 बेड के डायलिसिस सुविधा को 8 बेड तक किया गया है, जिसे 20 बेड का बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों के रुपए बचें और आर्थिक परेशानियों से बचाया जा सके। डायलिसिस की यह नि:शुल्क सुविधा लोगों के लिए वरदान (Cure) के समान है।

Home / Ambikapur / सिर्फ आधार से यहां फ्री में हो रहा डायलिसिस, कार्ड दिखाकर ले सकते हैं सुविधा का लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो