10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : ब्वायफ्रेंड को फांसी से उतारकर फरार प्रेमिका 2 दिन बाद मिली इस हाल में, पुलिस के उड़े होश

किराए के मकान में रहकर एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रहे युवक ने गर्लफ्रेंड के सामने लगा ली थी फांसी, फरार पे्रमिका की पुलिस कर रही थी खोजबीन

2 min read
Google source verification
Police on the spot

Police on the spot

अंबिकापुर. अंबिकापुर के सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में रहकर एक युवक एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार की दोपहर उसकी प्रेमिका मिलने रूम पर आई थी। इसी दौरान छात्र ने फांसी लगा ली। इधर प्रेमिका ने उसके दोस्त के मोबाइल पर मैसेज कर उसे बुलाया। जब दोस्त आया तो प्रेमिका उसे नीचे उतार चुकी थी।

इसके बाद दोनों उसे अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से प्रेमिका फरार थी। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान सोमवार की शाम गांधीनगर विद्युत ऑफिस के पीछे लघुशंका करने गए एक कर्मचारी ने युवती की फांसी से लटकी लाश देखी। उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवती की पहचान उक्त पे्रमिका के रूप में की गई। युवती की मौत से वह राज भी उसके साथ चला गया जिसके कारण युवक ने फांसी लगाकर जान दी थी।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पिंडा निवासी मन्नू सिंह पिता जीत सिंह 23 वर्ष गांधीनगर थानांतर्गत सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में रहकर पीजी कॉलेज में एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रहा था। वह मकान में अपने रूम पार्टनर निरंजन के साथ रहता था। शनिवार की दोपहर उसकी प्रेमिका बलरामपुर के तातापानी निवासी अर्पिता नगेशिया उर्फ अखली मिलने पहुंची थी। इस दौरान रूम पार्टनर घूमने चला गया।

करीब 4 बजे युवती ने युवक के एक अन्य दोस्त निर्मल कुमार के मोबाइल पर मैसेज किया कि मन्नू मरने जीने की बात कर रहा है, तत्काल आ जाओ। जैसे ही निर्मल कुमार पहुंचा तो देखा कि युवती ने मन्नू को कंबल से ओढ़ाकर रखा है। वहीं कमरे में पाइप से रस्सी लटकी हुई है जो कटी थी। इससे उसने अंदाजा लगाया कि मन्नू ने फांसी लगाई थी।

इसके बाद तत्काल उसने निरंजन को कॉल कर बुलाया और दोनों उसे लेकर मिशन अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं घटना के बाद से प्रेमिका अर्पिता फरार थी। सोमवार की शाम करीब 5 बजे उसकी लाश गांधीनगर स्थित विद्युत कार्यालय के पीछे लघुशंका करने गए विद्युत कर्मचारी कामेश्वर कुशवाहा ने देखी।

सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी व गांधीनगर थाना प्रभारी दीपक मिश्रा, एएसआई समरेंद्र सिंह व अलंगो दास के साथ मौके पर पहुंचे। युवती की पहचान अर्पिता नगेशिया उर्फ अखली के रूप में की गई। उसकी शिनाख्त युवक के रूम पार्टनर निरंजन ने की। बताया जा रहा है कि पुलिस युवती की खोज में उसके गृहग्राम बलरामपुर के तातापानी जाने वाली थी। इसी बीच उसकी लाश मिली गई। युवती दर्रीपारा में किराए का मकान भी ले रखा था।


शव पर लगी थी चीटियां
युवती का शव फांसी पर दुपट्टे से लटका हुआ था। उसके चेहरे को चीटियों ने नोंच खाया था। इससे संभावना जताई जा रही है कि प्रेमी के रूम से निकलने के बाद शनिवार की शाम को ही युवती ने फांसी लगा ली होगी। पुलिस ने पंचनामा पश्चात युवती के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग