10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टॉप डेम में नहा रही 2 छात्राओं को देख बच्चे मचाने लगे शोर, फिर हो गया बड़ा हादसा

सुतिया नाले पर इसी वर्ष बनाया गया था स्टॉप डेम, 8वीं कक्षा की दो छात्राएं नहाने उतरी थीं, दोनों की डूबकर हो गई मौत

2 min read
Google source verification
Girls body

Body of girls

अंबिकापुर/बिश्रामपुर. सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बीरपुर में रविवार की सुबह लगभग ९ बजे स्टाप डेम में 2 छात्राएं नहाने गई थीं। नहाने के दौरान दोनों डूबने लगीं तो वहां नहा रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया लेकिन दोनों तब तब डूब चुकी थीं। हो-हल्ला सुनकर गांव के अन्य लोग व पुलिस पहुंची।

इसके बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस हृदयविदारक घटना से छात्राओं के परिजनों व गांव में शोक का माहौल है। दोनों छात्राएं कक्षा 8वीं में पढ़ती थीं।


सूरजपुर जिले के जयनगर थानांतर्गत ग्राम बीरपुर निवासी १३ वर्षीय पिंकी राजवाड़े पिता राजाराम राजवाड़े व 14 वर्षीय पुष्पा प्रजापति पिता संतोष प्रजापति कक्षा आठवीं की छात्रा थीं। रविवार की सुबह लगभग 9 बजे दोनों साइकिल से वन विभाग द्वारा गांव के अंतिम छोर पर सुतिया नाले पर इसी वर्ष बनाए गए स्टॉप डेम में नहाने गईं थीं।

दोनों नहाने के लिए स्टॉप डेम में उतर गईं। इसी दौरान गहरे पानी की ओर चले जाने से दोनों डूबने लगीं। यह देख वहां मौजूद गांव के अन्य बच्चों ने जोर-जोर से शोर मचाया। बच्चों की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक दोनों डूब गई थीं। यह खबर तत्काल छात्राओं के परिजनों तक पहुंची। वहीं जयनगर पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों छात्राओं का शव बाहर निकाला गया। यह देख परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। इधर पुलिस ने पंचनामा पश्चात दोनों के शवों को पीएम के लिए बिश्रामपुर अस्पताल भिजवाया।

यहां से पीएम पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से छात्राओं के परिजन सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में भी मातम पसरा हुआ है।


इसी साल बना था स्टॉप डेम
जिस स्टॉप डेम में यह हादसा हुआ, उसे वन विभाग द्वारा इसी वर्ष बनवाया गया था। स्टॉपडेम सुतिया नाले पर बना हुआ है। यहां गांव के लोग अक्सर नहाने पहुंचते हैं।