10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking news : बच्चा उल्टा है कहकर आधी रात हॉस्पिटल से कर दिया चलता, महिला ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने, मनेंद्रगढ़ से 52 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल ऑटो से निकले तो बीच सड़क पर हुआ प्रसव

2 min read
Google source verification
women delivered newborn

Women gave birth in Auto

बैकुंठपुर. 7 माह की गर्भवती महिला को शनिवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया गया था। यहां आधी रात को नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि बच्चा उल्टा है, दूसरे अस्पताल में ले जाओ। इसके बाद परिजन प्रसूता को ऑटो में लेकर बैकुंठपुर जाने लगे। इसी बीच ऑटो में ही महिला का प्रसव हो गया।

मितानिन ने सूझबूझ से प्रसव कराया। इसके बाद दोबारा महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां नवजात को गहन चिकित्सा कक्ष में रखकर उपचार जारी किया गया है।

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी सुनीता पति प्रदीप कुमार (25) को प्रसव पीड़ा होने पर मितानिन की मदद से संजीवनी एक्सप्रेस 108 के टोल फ्री नंबर पर फोन किया गया था। इस दौरान लेटलतीफी होने के कारण ऑटो से करीब 1 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ पहुंचे।

प्रसूता की हालत को देखकर नर्सिंग स्टाफ ने बच्चा उल्टा होने के बात कहकर प्राइवेट नर्सिंग होम में जाने की सलाह दी थी। इससे महिला के परिजनों ने मनमानी फीस वसूलने के डर से ऑटो से 52 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल बैकुंठपुर रवाना हो गए। करीब 15 किलोमीटर सफर करने के बाद बेलबहरा-नागपुर के बीच नर्सरी के पास प्रसव पीड़ा तेज हो गई और मितानिन ने सूझबूझ से ऑटो में ही प्रसव कराया।

प्रसव होने के बाद मनेंद्रगढ़ अस्पताल लौटकर भर्ती कराया गया। मामले में अस्पताल के स्टाफ ने समय से पहले प्रसव होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन लगाकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल बच्चे को गहन चिकित्सा कक्ष व प्रसूता को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।


सात महीने में ही प्रसव हो गया
मनेंद्रगढ़ अस्पताल प्रबंधन के अनुसार महिला का समय से पहले सात महीने में ही प्रसव हो गया है। इससे बच्चा कमजोर है। समुचित उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ की देखरेख में बेहतर उपचार हो सकेगा।