
Dean
अंबिकापुर. राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर के डीन डॉ. आरके मिश्रा की सड़क दुर्घटना में गुरुवार की देर रात रतनपुर, बिलासपुर के पास मौत हो गई। वे रायपुर में आयोजित विभागीय मीटिंग से इनोवा वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे। कृषि अनुसंधान के रिसर्च एसोसिएट भी उनके साथ थे।
रतनपुर के पास अचानक ड्राइवर को झपकी आ जाने से खड़े ट्रक से इनोवा जा टकराई। हादसे में गंभीर रूप से घायल डीन को अपोलो अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में ड्राइवर व सहायक प्राध्यापक को मामूली चोट लगी है।
राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर के डीन डॉ. रमेश कुमार मिश्रा गुरुवार को रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने गए थे। यहां से वे रात को इनोवा वाहन से अंबिकापुर के लिए निकले थे। उनके साथ अंबिकापुर स्थित कृषि अनुसंधान में रिसर्च एसोसिएट के पद पर पदस्थ डॉ. पांडूरंग बोबड़े भी थे।
रात करीब 1 बजे वे बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित रतनपुर में पहुंचे ही थे कि अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे इनोवा वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में डीन, रिसर्च एसोसिएट व ड्राइवर घायल हो गए। डीन को गंभीर अंदरुनी चोटें आई थीं। वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा संजीवनी को सूचना दी गई।
इसके बाद सभी घायलों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने डीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का इलाज जारी है।
घर व कॉलेज में पसरा मातम
सड़क हादसे में मौत की खबर जब उनके परिजन को मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वे रात में ही बिलासपुर के लिए निकल गए। शुक्रवार की दोपहर पीएम पश्चात उनका शव उनके गृहग्राम अनूपपुर रवाना कर दिया गया।
इधर डीन की मौत की सूचना अंबिकापुर एग्रीकल्चर कॉलेज में मिली तो स्टॉफ व छात्र-छात्राओं में मायूसी छा गई। यहां दोपहर सवा 12 बजे एक शोकसभा में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
Published on:
22 Jun 2018 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
