गांधीनगर से लगे फुंदुरडिहारी स्थित जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता के कार्यालय पर दोपहर पुलिस के अफसरों ने 3 कमरों को सील किया। इनमें अधीक्षक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष और सामान्य लिपिक कक्ष शामिल है। वहीं गांधीनगर स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष और लेखा कक्ष को भी सील किया गया। शुक्रवार को इन कमरों में रखे रिकॉर्डों की ईओडब्ल्यू की टीम जांच करेगी। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई में केस रजिस्टर्ड है।