28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार इनोवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दादा-पोते को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता गंभीर

Ambikapur accident: स्टेट बैंक के सामने टक्कर से सड़क पर सिर के बल जा गिरे दादा-पोता, अस्पताल में डॉक्टरों ने एक को घोषित किया मृत

less than 1 minute read
Google source verification
Ambikapur accident

Dead body

अंबिकापुर. पोते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले दादा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं पोते को गंभीर चोट आई है। उसका इलाज जारी है। दरअसल 3 दिन पूर्व मॉर्निंग वॉक के दौरान इनोवा कार के चालक ने दोनों को टक्कर (Ambikapur accident) मार दी थी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने दादा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इनोवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : दोस्त बोला- मेरे ससुराल चलो, घरवालों ने मना किया लेकिन नहीं माना, कुछ देर में आ गई ये खबर


उदयपुर विकासखंड के ग्राम डांडग़ांव निवासी राम शंकर जायसवाल अपने पोते सत्यम जायसवाल के साथ 3 दिन पूर्व हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर गये थे। जब दोनों घर वापस लौट रहे थे तभी स्टेट बैंक के पास पीछे से आ रहीं इनोवा क्रमांक सीजी 13 यूसी-7216 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये दादा और पोते को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : बाइक सवार के लिए यमराज बनकर आया सोल्ड ट्रक, पहले कुछ दूर घसीटा फिर कुचल डाला, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

इससे दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। इधर चालक वाहन लेकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दादा-पोते को इलाज के लिये उदयपुर अस्पताल ले जाया गया।

यहां डॉक्टरों ने दादा को मृत घोषित कर दिया। वहीं पोते का इलाज जारी है। परिजन की शिकायत पर उदयपुर पुलिस आरोपी इनोवा चालक के खिलाफ धारा 304ए, 337, 279 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Ambikapur