28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: बाइक से सड़क पर गिरी महिला ने देखा तो आ रहा था ट्रेलर, हाथ देकर रोकने कहा लेकिन ड्राइवर ने कुचल डाला, बटोरनी पड़ी लाश

Ambikapur accident: भांजे और ननद के साथ बाइक पर बैठकर आ रही थी अस्पताल, रास्ते में अचानक गिर गई थी बाइक से, ट्रेलर चालक हो गया फरार (Women crushed by trailer)

2 min read
Google source verification
Ambikapur accident

Ambikapur accident

अंबिकापुर. एक महिला अपनी ननद व भांजे के साथ बाइक पर सवार होकर शहर के अस्पताल में भर्ती अपनी ननदोई को देखने आ रही थी। इसी बीच रास्ते में वह बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर (Ambikapur accident) गई। उसने देखा कि पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेलर आ रहा है। उसने हाथ देखकर रुकवाना चाहा लेकिन ड्राइवर उसे कुचलते (Women crushed by trailer) ही तेजी से निकल गया।

इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को उसकी लाश बटोरनी पड़ी। इधर पुलिस ने नाकेबंदी कर शहर में ट्रेलर को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर की खोजबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें : एक बाइक पर 4 युवक भर रहे थे फर्राटे, अचानक सामने से ट्रक ने मार दी टक्कर, एक घर का बुझ गया चिराग, 3 गंभीर


दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर निवासी बिजुलिया यादव पति संतोष 40 वर्ष के घर शुक्रवार को गांधीनगर होलीक्रॉस स्कूल के पास निवासी उसकी ननद कंचन यादव व भांजा हीरालाल यादव आए थे। ननद के पति शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें देखने वह ननद व भांजा के साथ बाइक पर सवार होकर दोपहर करीब 3 बजे अंबिकापुर आ रही थी। बाइक भांजा चला रहा था।

तीनों दरिमा मोड़ से आगे अंबिकापुर रोड की ओर मुड़े ही थे कि बाइक से अनियंत्रित होकर (Ambikapur accident) बिजुलिया सड़क पर गिर गई। इस दौरान उसने देखा तो लुचकी घाट की ओर से तेज रफ्तार में ट्रेलर आ रहा है। उसने गिरे हालत में ही शोर मचाते हुए ट्रेलर को रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर उसे कुचलते हुए तेज गति से शहर की ओर निकल गया।

ट्रेलर के पहियों से कुचल जाने से महिला के कई टुकड़े हो गए। हादसा देख भांजा व ननद का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बिखरी पड़ी लाश को बटोरकर अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें : एक ही चिता पर जलीं पति-पत्नी और मासूम बेटे की लाश, बेटे ने नन्हें हाथों से दी मुखाग्रि तो हर किसी की आंखें हो गईं नम


ड्राइवर हुआ फरार
इधर पुलिस ने ट्रेलर (Ambikapur accident) को पकडऩे शहर में नाकेबंदी की। इसी बीच ड्राइवर ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 डीबी- 9657 को बिलासपुर चौक से पहले छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर ड्राइवर की खोजबीन शुरु कर दी है। इधर हादसे से मृतिका के परिजनों में मातम पसर गया है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime ambikapur pur

Story Loader