
Ambikapur accident
अंबिकापुर. एक महिला अपनी ननद व भांजे के साथ बाइक पर सवार होकर शहर के अस्पताल में भर्ती अपनी ननदोई को देखने आ रही थी। इसी बीच रास्ते में वह बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर (Ambikapur accident) गई। उसने देखा कि पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेलर आ रहा है। उसने हाथ देखकर रुकवाना चाहा लेकिन ड्राइवर उसे कुचलते (Women crushed by trailer) ही तेजी से निकल गया।
इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को उसकी लाश बटोरनी पड़ी। इधर पुलिस ने नाकेबंदी कर शहर में ट्रेलर को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर की खोजबीन में जुटी है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर निवासी बिजुलिया यादव पति संतोष 40 वर्ष के घर शुक्रवार को गांधीनगर होलीक्रॉस स्कूल के पास निवासी उसकी ननद कंचन यादव व भांजा हीरालाल यादव आए थे। ननद के पति शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें देखने वह ननद व भांजा के साथ बाइक पर सवार होकर दोपहर करीब 3 बजे अंबिकापुर आ रही थी। बाइक भांजा चला रहा था।
तीनों दरिमा मोड़ से आगे अंबिकापुर रोड की ओर मुड़े ही थे कि बाइक से अनियंत्रित होकर (Ambikapur accident) बिजुलिया सड़क पर गिर गई। इस दौरान उसने देखा तो लुचकी घाट की ओर से तेज रफ्तार में ट्रेलर आ रहा है। उसने गिरे हालत में ही शोर मचाते हुए ट्रेलर को रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर उसे कुचलते हुए तेज गति से शहर की ओर निकल गया।
ट्रेलर के पहियों से कुचल जाने से महिला के कई टुकड़े हो गए। हादसा देख भांजा व ननद का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बिखरी पड़ी लाश को बटोरकर अस्पताल पहुंचाया।
ड्राइवर हुआ फरार
इधर पुलिस ने ट्रेलर (Ambikapur accident) को पकडऩे शहर में नाकेबंदी की। इसी बीच ड्राइवर ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 डीबी- 9657 को बिलासपुर चौक से पहले छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर ड्राइवर की खोजबीन शुरु कर दी है। इधर हादसे से मृतिका के परिजनों में मातम पसर गया है।
Published on:
02 Aug 2019 06:27 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
