30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन में तैयारियां शुरु, 14 जुलाई को अंबिकापुर-नई दिल्ली ट्रेन सेवा का होगा शुभारंभ

Ambikapur-Delhi Train: अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन की सरगुजावासियों को मिली सौगात, सरगुजा सांसद व केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री (Surguja MP) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ये जानकारी शेयर कर दी जानकारी, जनता में खुशी की लहर

2 min read
Google source verification
Praparation in Ambikapur Railway Station

Praparation in Ambikapur Railway Station

अंबिकापुर. Ambikapur-Delhi Train: सरगुजा वासियों की बहुप्रतीक्षित अंबिकापुर-नई दिल्ली ट्रेन की मांग अब पूरी हो गई है। 14 जुलाई से अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन सेवा का शुभारंभ होगा। इसकी जानकारी सरगुजा सांसद व केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी है। मुख्य कार्यक्रम अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में होगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन (Ambikapur Railway Station) में तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं। अंबिकापुर से दिल्ली तक ट्रेन चलाए जाने की खबर से सरगुजा वासियों में खुशी की लहर है।


15 वर्ष पूर्व 'सरगुजा रेलवे संघर्ष समिति' द्वारा सर्वप्रथम अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई थी। इस दौरान केंद्र में बैठी सरकारों द्वारा यहां की जनता को आश्वासन भी दिया गया था लेकिन यह मांग दूर की कौड़ी साबित हो रही थी। 15 साल के दौरान कई आंदोलन भी हुए।

सोशल मीडिया पर 'सरगुजा मांगे रेल विस्तार' शीर्षक से भी मांग उठ रही थी। सरगुजा सांसद रेणुका सिंह और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने भी जनता की इस मांग की ओर सरकार का ध्यान खींचा था। अंतत: सभी की मेहनत रंग लाई और 14 जुलाई से अंबिकापुर-नई दिल्ली ट्रेन सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है।

2015 में तात्कालीन रेलमंत्री से मिले थे समिति के सदस्य
2008 के आसपास दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग रेलवे संघर्ष समिति ने देवेश्वर सिंह के नेतृत्व में शुरू की थी। 2015 में तात्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु से छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन सांसदों के हस्ताक्षरित पत्र के साथ समिति के सदस्यों ने मुलाकात भी की थी। इसके बाद से ही ये मांग लगातार उठती रही।

यह भी पढ़ें: Breaking News: सरगुजावासियों को मिली बड़ी सौगात, 14 जुलाई से चलेगी अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन, ये होंगे फायदे


रेलवे स्टेशन में तैयारियां शुरु
अंबिकापुर-दिल्ली टे्रन सेवा का शुभारंभ 14 जुलाई को होगा। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Ambikapur Railway Station) पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं। टेंट-पंडाल बनाए जाने का काम जारी है, जो 13 जुलाई तक मूर्त रूप ले लेगा।

IMAGE CREDIT: Praparation in Ambikapur Railway Station

सरगुजा वासियों में खुशी की लहर
अंबिकापुर-दिल्ली टे्रन (Ambikapur-Delhi Train) सेवा का शुभारंभ होने की खबर जैसे ही सरगुजा वासियों को मिली, उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी एक-दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सरगुजा की बहुप्रतीक्षित मांग थी जो 15 साल बाद पूरी हुई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग