28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

College विकास के नाम पर Student’s से अवैध वसूली, भड़के छात्र नेताओं ने किया यह

सरगुजा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ऐसे निजी कॉलेजों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कुलसचिव से की कार्रवाई की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Jan 10, 2017

Students leader

Students leader

अंबिकापुर.
सरगुजा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी महाविद्यालयों की अवैध वसूली के खिलाफ छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने ऐसे कॉलेजों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के बाद उन्होंने छात्रहित में कुलसचिव विनोद एक्का को ज्ञापन दिया।


ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विवि प्रबंधन से छात्रों से अवैध वसूली में संलिप्त महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुलसचिव द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद छात्र नेताओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।


छात्र संगठन के नेताओं ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म का चालान जमा करने के बाद विद्यार्थी जब महाविद्यालय पहुंच रहे हंै तो कॉलेज प्रबंधन द्वारा विकास के नाम पर अतिरिक्त धनराशि ली जा रही है। इसका विरोध करे हुए छात्र नेता विश्वविद्यालय परिसर के सामने धरने पर बैठ गए। इसके बाद छात्रसंघ पदाधिकारियों कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।


इस पर कुलसचिव ने ऐसे महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया जो छात्र-छात्राओं से कॉलेज विकास के नाम पर अवैध शुल्क की वसूली कर रहे हैं। ज्ञात हो कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को दी जानेवाली सारी व्यवस्थाएं विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके बावजूद महाविद्यालयों द्वारा अतिरिक्त फीस की वसूली समझ से परे है।


विरोध-प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय, अंकित कश्यप, दीपक, रमीज, विजय उपाध्याय, आमिर सुहैल, शुभम मिश्रा, अजय गुप्ता, राकेश यादव, आतिफ खान, नेयाजुल फिरदौसी, प्रकाश मिस्त्री, उमेश पार्ले, विनीत तिवारी, बाबा खत्री, विक्की मिस्त्री, कामेश्वर सोनी, दिलीप जागते, हेमंत सिंह,


बॉबी गुप्ता, संदीप मिश्रा, शशिरंजन सिंह, अजित चौधरी, अमित चक्रवर्ती, चंद्रकांत चौधरी, बृजेश साहू, रोहित कुमार, नीरज सिंह, पीताम्बर राम, ज्योति सिंह, गणेश देवांगन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image