24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ambikapur incident: शहर के चौपाटी में मिली महिला की लाश, बिरयानी दुकान में रुकती थी रात में

Ambikapur incident: सुबह दुकान खोलने संचालक पहुंचा तो महिला की फर्श पर पड़ी हुई थी लाश, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और की जांच

2 min read
Google source verification
Ambikapur incident

Ambulance came to took body of woman

अंबिकापुर. Ambikapur incident: शहर के चौपाटी में रविवार की सुबह महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला चौपाटी में ही एक बिरयानी दुकान में रहकर काम करती थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। महिला के सिर व पैर में चोट के निशान (Ambikapur incident) भी पाए गए हैं। वहीं महिला पूर्व से मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी। आशंका जताई जा रही है कि मिर्गी आने से महिला रात में दुकान के भीतर गिर गई होगी और उसकी मौत हो गई होगी। आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सूरजपुर जिले के धरमपुर निवासी 35 वर्षीय सुनीता बरगाह अंबिकापुर स्थित चौपाटी में सरगुजा बिरयानी दुकान में रहकर काम करती थी। दुकान संचालक मुकेश कश्यप ने बताया कि महिला रात में दुकान के अंदर ही रहती थी। रविवार की सुबह संचालक का पिता दुकान पहुंचा तो महिला मृत (Ambikapur incident) पड़ी थी।

उसने अन्य लोगों की मदद से उसके शव (Ambikapur incident) को दुकान से बाहर निकाला और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस महिला के पिता को बुलाकर व दुकान संचालक का बयान दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:Murder in Jadoo-tona: पत्नी की तबियत खराब हुई तो चाची पर करने लगा जादू-टोना का शक, फिर सोते समय काट दिया गला

Ambikapur incident: मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी महिला

बताया जा रहा है कि महिला पूर्व से मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी। पुलिस का मानना है कि दुकान के अंदर महिला को मिर्गी आ गई होगी, इस दौरान गिरने से उसकी मौत (Ambikapur incident) हो गई होगी। उसके सिर व पैर में चोट के निशान हैं। गिरने से चोट लगने की बात कही जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग