27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता रैकिंग में अंबिकापुर फिर नंबर-1, जानें रायपुर, बिलासपुर व भिलाई की रैंकिंग

नगर निगम अंबिकापुर ने छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों को पछाड़ा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 2017-18 के लिए प्रदेश स्तर पर रैंकिंग प्रक्रिया शुरू

2 min read
Google source verification
Ambikapur corporation

Ambikapur corporation

अंबिकापुर.स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश स्तर पर हुए स्वच्छता रैकिंग में एक बार फिर से नगर निगम ने प्रदेश के बड़े शहरों को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर अपना दबदबा बनाये रखा। जबकि चिरमिरी नगर निगम जो इसके पूर्व दूसरे रैंक पर था, वह खिसकर पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त रायपुर शहर इस रैकिंग में 42 वें स्थान पर है।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 2017-18 के लिए प्रदेश स्तर पर रैंकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रदेश स्तर पर नगरीय निवेश मंत्रालय द्वारा नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के स्वच्छता अभियान के दस्तावेज व डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की समीक्षा कर एक रिपोर्ट जारी किया जाता है। उसमें प्रदेश स्तर पर रैकिंग दिया जाता है।

नगरीय निवेश मंत्रालय द्वारा जारी रैकिंग में लगातार 3 माह तक पहले से 5 तक रैंक बरकरार करने वाले निगम या निकाय को बोनस अंक भी मिलेगा। अक्टूबर माह में नगरीय प्रशासन मंत्रालय द्वारा सभी नगरी निकायों के दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद रैकिंग दिया गया था। यह समीक्षा 1400 अंक के आधार पर किया गया था।

अक्टूबर माह में हुए स्वच्छता रैकिंग में अंबिकापुर नगर निगम पहले नंबर पर था। नगरीय प्रशासन द्वारा माह नवंबर का रैकिंग 2400 अंक पर तय की गई। यह प्रदेश सरकार द्वारा दूसरे स्तर का सर्वेक्षण था। दूसरे सर्वेक्षण में भी अंबिकापुर नगर निगम प्रथम स्थान पर रहा। इस रैकिंग का लाभ नगर निगम अंबिकापुर को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में मिलेगा।


सूडा के अधिकारियों को दी गई थी जिम्मेदारी
नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा इस बार सर्वे में शहरों द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों का दिए गए दस्तावेजों का परीक्षण कराया गया। सरकार ने इस कार्य की जिम्मेदारी सूडा के अधीन संचालित प्रोग्राम इम्पलीमेंटेशन यूनिट को दी थी।


केंद्र सरकार के निर्देश पर हुआ निरीक्षण
भारत सरकार का स्वच्छता सर्वेक्षण जनवरी 2018 से शुरू होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले शासन के निर्देश पर संचालक नगरीय प्रशासन द्वारा प्रदेश के 168 निकायों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी लेने प्रदेश स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है। नवम्बर माह में भी नगरीय प्रशासन द्वारा सर्वे कराया गया था।

सरकार ने दूसरे स्तर का सर्वेक्षण 30 नवंबर को किया गया। सरकार ने सभी निकायों से स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधित सभी दस्तावेज भी मांगे गए थे। सरकार द्वारा पीआईयू द्वारा धरातल पर किए गए कार्यों की जांच करायी गई। इसमें अंबिकापुर नगर निगम को 2400 अंक में 2044 अंक प्राप्त हुए।


Rank शहर 2400 में कितने अंक
1 अंबिकापुर 2044
5 चिरमिरी 1540
8 बिलासपुर 1445
17 राजनांदगांव 1316
18 भिलाई 1314
26 कोरबा 1224
42 रायपुर 1083

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग