27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ पर 8 दिन से लटक रही थी 12वीं के छात्र की लाश, कपड़ों से हुई पहचान

संजय पार्क से लगी बांसबाड़ी में चरवाहे ने पेड़ पर फांसी से लटकती लाश देख पुलिस ेको दी सूचना, मौसेरे भाई के घर से 8 दिन से गायब था छात्र

2 min read
Google source verification
hanging body

student body hanging in forest

अंबिकापुर. बांसबाड़ी में शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकती एक युवक की लाश वहां पहुंचे चरवाहे ने देखी। वह बदहवास वहां से भागा व पुलिसकर्मी को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीएसपी, क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांधीनगर थाने में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर कपड़ों से सड़ी-गली लाश की पहचान की।

पुलिस ने बताया कि मृतक अपने मौसेेरे भाई के साथ सुभाषनगर में रहकर 12वीं में पढ़ाई करता था। वह 8 दिन पूर्व बिना बताए सुभाषनगर स्थित घर से निकला था। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


नगर के संजय पार्क से लगी बांसबाड़ी में शुक्रवार की सुबह एक चरवाहे ने युवक का शव फांसी पर पेड़ के सहारे लटकता देखा। उसने इसकी जानकारी तत्काल गांधीनगर पुलिस के एक आरक्षक को दी। चूंकि मामला कोतवाली पुलिस का था। इसकी वजह से इसकी सूचना तत्काल गांधीनगर पुलिस ने कोतवाली पुलिस को दी।

कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी। मौके पर सीएसपी आरएन यादव व क्राइम ब्रांच प्रभारी भूपेश सिंह भी पहुंच गए। आसपास के लोगों से पुलिस ने युवक के गायब होने के संबंध में पूछताछ भी की। इसी बीच पता चला कि गांधीनगर थाने में 12 अगस्त को गांधीनगर के सुभाषनगर निवासी मंदिस सिंह पिता सुग्रीव सिंह ने अपने मौसेरे भाई मनोज सिंह पिता बनिस्पत सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस आधार पर युवक के हुलिए व कपड़े का मिलान किया गया। शव की शिनाख्त मनोज सिंह के रूप में होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेजा। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।


सड़ चुका था शव
पुलिस के अनुसार युवक मल्टीपरपज में कक्षा 12वीं का छात्र था। वह उत्तरप्रदेश के गोहड़ा थाना दुद्धी जिला सोनभद्र से आकर अपने मौसेरे भाई मंदिस सिंह के साथ गांधीनगर के सुभाषनगर में रहकर पढ़ाई करता था। मंदिस एसबी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। वह ११ अगस्त की रात मनोज के साथ खाना खाने के बाद ड्यूटी गया था। लेकिन सुबह जब वह वापस लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और मनोज सिंह के मोबाइल का सिम घर में ही पड़ा हुआ था। तब से वह गायब था।

पुलिस के अनुसार 12 अगस्त को ही बांसबाड़ी में मनोज संभवत: पेड़ में नायलोन की रस्सी के मदद से फांसी लगा ली। शव 8 दिन पुराना होने की वजह से पूर्ण रूप से सड़-गल चुका था। शव के पास एक बैग, युवक का चप्पल व बिना सिम का मोबाइल भी मिला। पुलिस फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।