19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षिका से 5 साल तक बलात्कार करने वाला सहायक सूचना अधिकारी गिरफ्तार, खुद को बताया था कुंवारा

Teacher raped: वर्ष 2017 में आरोपी सहायक सूचना अधिकारी ने शिक्षिका से की थी दोस्ती, शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बताकर शादी करने का दिया था झांसा, जब शिक्षिका ने शादी करने का दबाव डाला तो कर दिया इनकार

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher raped

Teacher's rape accused arrested

अंबिकापुर. Teacher raped: शिक्षिका से बलात्कार के मामले में गांधीनगर पुलिस ने एमसीबी जिले के जनसंपर्क विभाग में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शादीशुदा होने के बावजूद उसने खुद को कुंवारा बताकर शिक्षिका से दोस्ती की। फिर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। जब शिक्षिका ने शादी करने का दबाव डाला तो मुकर गया था। इसके बाद शिक्षिका ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।


एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के जनसंपर्क विभाग में सुखसागर सिंह सहायक सूचना अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वह पूर्व में अंबिकापुर में जनसंपर्क विभाग में कार्यरत था। इस दौरान वर्ष 2017 में उसकी पहचान एक शिक्षिका से हुई।

सुखसागर ने पूर्व से शादीशुदा होने के बावजूद खुद को कुंवारा बताकर शिक्षिका से दोस्ती की, फिर शादी करने का झांसा दिया। इस दौरान उसने कई बार शिक्षिका से बलात्कार (Rape with teacher) किया। शिक्षिका ने जब शादी करने के लिए उस पर दबाव डाला तो उसने इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: वाटरफॉल घुमाने ले गई शिक्षिका से सामूहिक बलात्कार, आरोपियों में युवक कांग्रेसी नेता भी शामिल


शिक्षिका की रिपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार
शादी से इनकार किए जाने के बाद पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट 2 सितंबर को गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को एमसीबी जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2) (ढ) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग