अंबिकापुर

मंदिर में पूजा करने जा रहे ग्रामीण पर भालू व उसके 2 शावकों ने किया हमला, सिर व चेहरे को बुरी तरह नोंचा

Bear attack: गांव से लगे पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा करने जाने के दौरान भालुओं ने कर दिया हमला, गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है भर्ती

2 min read
Villager injured in bear attack

अंबिकापुर. Bear attack: गांव से लगे पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा करने जा रहे ग्रामीण पर गुरुवार की शाम भालू ने अपने 2 शावकों के साथ हमला कर दिया। ग्रामीण का शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे तो भालू भाग निकले। भालुओं ने ग्रामीण के सिर व चेहरे को नाखूनों से बुरी तरह से नोच दिया है। लहूलुहान हालत में परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज जारी है।


गौरतलब है कि सरगुजा संभाग में हाथी व भालुओं का आतंक है। हाथी-भालू के हमले में आए दिन लोग जहां घायल हो रहे हैं, वहीं हर वर्ष कई लोगों की जान चली जा रही है।

इसी बीच सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांडग़ांव निवासी 50 वर्षीय सिगन दास पिता झोलन दास पर गुरुवार की शाम भालू व उसके 2 शावकों ने हमला कर दिया। दरअसल सिगन दास के गांव से लगे भंडार पहाड़ी पर मंदिर है।

वह गुरुवार की शाम करीब ६ बजे गांव के ही अन्य लोगों के साथ पूजा करने भंडार मंदिर में पूजा करने जा रहा था। उसके सभी साथी कुछ दूर आगे निकल गए थे। इस दौरान जंगल में झाड़ी से निकालकर एक भालू अपने 2 शावकों के साथ उसपर हमला कर दिया। भालू ने सिगन के सिर व चेहरे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।


शोर सुनकर लोग आए तो भागे भालू
भालुओं के हमले से खुद को बचाने सिगन दास ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरु किया। आवाज सुनकर पूजा करने जा रहे अन्य लोग दौडक़र वहां पहुंचे तो भालू वहां से भाग निकले। इसके बाद उसके साथियों ने घटना की जानकारी उसके परिजन को दी।


मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
गांव के अन्य लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Published on:
26 May 2023 08:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर