IPL T-20 फाइनल से पहले सट्टे की छोटी मछलियां पकड़ाईं, बुकियों का दावा- हमने पुलिस को कर रखा है सेट, जानिए बड़े बुकियों के नाम
अंबिकापुरPublished: May 26, 2023 06:53:38 pm
Betting in IPL T-20 cricket: स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन एप के माध्यम से 3 लोग खेल रहे थे सट्टा, जबकि 2 आरोपी स्थानीय स्तर पर सट्टे का पैसा करते थे कलेक्ट, आरोपियों से 1.13 लाख रुपए व 6 नग मोबाइल जब्त


Police caught 5 speculators
अंबिकापुर. Betting in IPL T-20 cricket: आईपीएल टी-20 क्रिकेट अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में शहर सहित जिलेभर में करोड़ों रुपए का सट्टा लग रहा है। इसी बीच सरगुजा पुलिस ने स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खेल रहे 3 व सट्टे का पैसा कलेक्शन करने वाले 2 आरोपियों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 13 हजार रुपए नकद व 6 नग मोबाइल जब्त किया है। इन सबके बीच यह बात सामने आ रही है कि पुलिस सट्टा बाजार की छोटी-मोटी मछलियों को गिरफ्तार कर वाहवाही तो लूट रही है, लेकिन बड़े मगरमच्छों को पकडऩे में उनके हाथ कांप रहे हैं। बड़े बुकियों का दावा है कि पुलिस हमसे सेट है तो हमें कैसे पकड़ेगी?