scriptLand fraud: Women did not registed land to taking 21 lakh Rupees | 21 लाख रुपए लेकर भी महिला ने नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, दूसरे के नाम पर निकली जमीन, पुलिस ने भेजा जेल | Patrika News

21 लाख रुपए लेकर भी महिला ने नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, दूसरे के नाम पर निकली जमीन, पुलिस ने भेजा जेल

locationअंबिकापुरPublished: May 25, 2023 08:23:40 pm

Land fraud: जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 21 लाख की धोखाधड़ी करने वाले महिला गिरफ्तार, 33 लाख रुपए में हुआ था जमीन का सौदा, बाद में पता चला कि उक्त जमीन किसी और के नाम पर की जा चुकी है रजिस्ट्री

Land fraud
Land fraud women arrested by police
अंबिकापुर. Land fraud: एक महिला ने दूसरी महिला से 21 लाख रुपए लेने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं की। जब पीडि़ता ने मामले में छानबीन की तो पता चला कि जिस जमीन का उसने सौदा किया है, वह जमीन पहले ही किसी और व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री की जा चुकी है। ठगी का एहसास होने पर उसने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत कार्रवाई कर गुरुवार को जेल दाखिल कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.