scriptYouth socked to see Insect in Government branded liquor bottle | Video: सरकारी ब्रांडेड शराब की बॉटल में कीड़ा देख युवकों के उड़े होश, ऐसा आया रिएक्शन, देखें वीडियो | Patrika News

Video: सरकारी ब्रांडेड शराब की बॉटल में कीड़ा देख युवकों के उड़े होश, ऐसा आया रिएक्शन, देखें वीडियो

locationअंबिकापुरPublished: May 25, 2023 09:33:08 pm

Insect in Government liquor: सरकारी शराब दुकान से युवकों ने खरीदी थी ब्रांडेड शराब, पैसे चुकाकर जैसे ही बाहर निकले उनकी नजर सीलबंद बॉटल में अचानक तैर रहे कीड़े पर पड़ी, मिलावट की खबरे भी हैं आम

Government liquor shop
Insect in Government branded liquor
अंबिकापुर. Insect in Government liquor: शासकीय शराब दुकान में मिलावट की खबरें आम हो चली है, लेकिन अब शराब पीने वाले लोगों की जान से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बीते दिनों जांजगीर में शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को अंबिकापुर के गाड़ाघाट स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में खरीदे गए शराब में कीड़ा निकला है। शराब में कीड़ा निकलने से शराब प्रेमी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि अन्य राज्यों से अधिक दाम पर छत्तीसगढ़ में शराब मिल रहा है। इसके बावजूद भी सही नहीं है। शराब में कीड़ा निकलने की बात को लेकर गुरुवार की दोपहर खरीदार का शराब दुकान के सेल्समेन से जमकर विवाद हुआ। दरअसल ब्लू रसियन ब्रांड की शराब की बॉटल में कीड़ा निकला। शराब की बॉटल में कचरा और कीड़ा निकलने सहित कीमत अधिक लेने का ये कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके कारण शराब प्रेमियों व सेल्समैन के बीच विवाद हो चुका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.