27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौच कर रहे पति पर अचानक 3 भालुओं ने किया हमला तो जान बचाने पेड़ पर चढ़ गई पत्नी, फिर हुआ ये

Bears attack: भालुओं ने पैने नाखूनों व दांतों से उसे जगह-जगह नोंच डाला, बेहोश हुआ तो मरा समझकर भालू चले गए जंगल में

2 min read
Google source verification
शौच कर रहे पति पर अचानक 3 भालुओं ने किया हमला तो जान बचाने पेड़ पर चढ़ गई पत्नी, फिर हुआ ये

Bears attack

अंबिकापुर. एक ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बुधवार की सुबह फसल देखने खेत की ओर गया था। इसी बीच वह शौच करने चला गया। तभी झाड़ी से निकलकर 3 भालुओं ने उस पर हमला (Bears attack) कर दिया। इधर पत्नी डर से अपनी जान बचाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गई।

ग्रामीण अपने हाथ में रखी टांगी से भालुओं पर वार करने लगा। लेकिन भालुओं द्वारा बुरी तरह नोचे जाने से बेहोश हो गया, इस पर भालू उसे मरा हुआ समझ कर जंगल की ओर भाग गए। ग्रामीण को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Chhattisgarh bears attack)


उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलकोनाडांड़ निवासी 55 वर्षीय सहदेव बुधवार की सुबह पत्नी मुन्नी बाई के साथ खेत में लगी फसल देखने गया था। इस दौरान रास्ते में सहदेव शौच के लिए खेत में चला गया। इसी दौरान झाड़ी से निकल कर 3 भालुओं ने उस पर हमला कर दिया।

इधर उसकी पत्नी भालुओं को हमला करते देख डर गई और पेड़ पर चढ़ गई। इधर सहदेव अपनी जान बचाने भालुओं से भिड़ गया और हाथ में रखी टांगी से भालुओं पर वार करने लगा, लेकिन तब तक भालुओं ने नाखून व दांत से उसे बुरी तरह नोच दिया था, इससे वह बेहोश हो गया। फिर भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग गए।


भालुओं के जाने के बाद पेड़ से उतरी पत्नी
भालुओं ने सहदेव पर हमला (Bears attack) कर दिया तो कुछ दूर पर खड़ी उसकी पत्नी डर गई और वह अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गई। जब भालू सहदेव को मरा समझकर चले गए, तब पत्नी पेड़ से उतर कर वहां पहुंची और पति को उठाकर घर लाई।

इसके बाद उसे उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज जारी है।

सरगुजा में भालू के हमले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Bears attack in Ambikapur