5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट में लगवा रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पान ठेला संचालक समेत शहर के 3 सटोरिए गिरफ्तार

Online Betting: शहर के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने सटोरियों (Bookies) को पकड़ा, 25 लाख रुपए की सट्टा-पट्टी समेत 71 हजार 500 रुपए जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate gang) से संबंध होने की आशंका पर पुलिस कर रही पूछताछ

2 min read
Google source verification
Online betting

3 Bookies arrested

अंबिकापुर. Online betting: क्रिकेट मैच के दौरान अंबिकापुर शहर समेत संभाग के सभी जिलों में सट्टे का कारोबार जमकर चल रहा है। इस पर अंकुश लगा पाने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा सटोरियों पर नकेल कसने मुखबिरों को लगाया गया है लेकिन इक्का-दुक्का कार्रवाई ही पुलिस की ओर से सालभर में की जाती है। इसी बीच सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ३ अलग-अलग जगहों से 3 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इनके पास से 25 लाख से अधिक की सट्टा पट्टी, 4 नग मोबाइल, 71 हजार 586 रुपए नगद बरामद की है। वहीं पुलिस आरोपियों से अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate gang) के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं।


क्रिकेट मैच के दौरान शहर में अवैध सट्टा खेलाए जाने की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिल रही है। कोतवाली प्रभारी रुपेश नारंग ने इस मामले की जानकारी एसपी भावना गुप्ता को दी।

एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग द्वारा मुखबिर की सूचना अनुसार शहर के चम्बोथी तालाब के स्थित चौरसिया पान ठेला के पास तथा जयस्तम्भ चौक के पास दबिश देकर 3 अंतररज्यीय गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ की गई।

सबसे पहले चौरसिया पान ठेना के पास नटराज मोबाइल का संचालक भास्कर कुमार गुप्ता निवासी मायापुर क्रिकेट मैच में रुपए-पैसे का ऑनलाइन दाव लगाकर जुआ सट्टा खिलवाने का काम किया जा रहा था।

पुलिस न इसके पास से 55 हजार 75 रुपए, जयस्तंभ चौक के पास से सत्यम सिंह निवासी दर्रीपारा पास से 6 हजार 311 रुपए व चम्बोथी तालाब के पास दबिश देकर अमित कुमार मिश्रा निवासी सत्तीपारा के कब्जे से 10 हजार 200 रुपए जब्त किया गया है। इन तीनों आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच में रुपए पैसे का ऑनलाइन दांव लगाकर जुआ-सट्टा खिलवाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: चॉकलेट खिलाऊंगी कहकर बालिका को ले जा रही थी महिला, पकड़ी गई तो कहा- इसके घरवालों को जानती हूं, फिर सामने आई ये सच्चाई


अंतरराज्यीय गिरोह से संबंध
पुलिस ने बताया कि जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कुल 3 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लाख से अधिक की सट्टा-पट्टी, 4 नग मोबाइल के अलावा नगद 71 हजार 586 बरामद किया गया हैं। वहीं आरोपियों से अंतरराज्यीय गिरोह के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुमार साय, विजय रवि, आरक्षक जयदीप सिंह, सत्येंद्र दुबे, बृजेश राय, अतुल सिंह, सीनू फिरदौसी, विकास सिंह, रुपेश महंत, सपन मण्डल, शिव राजवाड़े, शहबाज खान साइबर सेल से रमेश राजवाड़े व विकास मिश्रा शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग