8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big fraud: Video: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी समेत 4 लोगों पर युवक ने लगाया 35 लाख की ठगी का आरोप, किया थाने का घेराव

Big fraud: युवक का कहना है कि जमीन के बदले लिए रुपए, नजूल जमीन का फर्जी पट्टा देकर ऐंठे रुपए, थाने में शिकायत के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के बाद घेरा थाना, युवक का कहना- टीआई बोले रहे समझौता कर लो

2 min read
Google source verification
Big fraud: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी समेत 4 लोगों पर युवक ने लगाया 35 लाख की ठगी का आरोप, किया थाने का घेराव

Gandhinagar police station surrounded

अंबिकापुर. जमीन का फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी सहित 4 लोगों के खिलाफ शहर के दर्रीपारा निवासी युवक ने 35 हजार रुपए की ठगी (Big fraud) का आरोप लगाया है। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की थी। शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से नाराज पीडि़त युवक के साथ करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों ने रविवार की शाम गांधीनगर थाने का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। युवक का आरोप है कि थाना प्रभारी द्वारा मामले में समझौता करने कहा जा रहा है।

शहर के दर्रीपारा निवासी पिन्टू गुप्ता को 6 माह पूर्व भगवानपुर निवासी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी दिलीप धर, अग्रसेन वार्ड निवासी राजेश अग्रवाल व उसकी पत्नी अनुपमा अग्रवाल तथा राकेश अग्रवाल ने मिलकर षडय़ंत्र पूर्वक (Big fraud) उसे एक जमीन दिखाई थी। जमीन खरीदने के लिए पिन्टू गुप्ता ने सभी को 35 लाख रुपए दिए थे।

रुपए देने के बाद पता चला कि उक्त जमीन में फर्जीवाड़ा (Big fraud) किया गया है। जमीन नजूल की है। फर्जी ऋणु पुस्तिका बनवाकर उसके साथ ठगी की गई है। पिन्टू गुप्ता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इससे नाराज पिन्टू गुप्ता सहित 1 दर्जन से अधिक लोगों ने रविवार की शाम गांधीनगर थाने का घेराव किया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नाराबाजी की और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें:Shameful: हॉस्टल में शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया अधीक्षक, कलेक्टर ने पद से हटाया

Big fraud: समझौता करने कह रहे टीआई

पीडि़त पिंटू गुप्ता का कहना है कि कई बार दबाव बनाने के बाद उसे 10 लाख रुपए दिए गए थे। वहीं 13 लाख का चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया। वह एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा तो उसे बार-बार घुमाया जा रहा था। बाद में टीआई ने उसके मोबाइल से ठगी (Big fraud) करने वालों को फोन लगवाया तो उसने सोमवार को 13 लाख देने तथा बाकी के पैसे नहीं देने की बात कही गई।

इस पर युवक ने जब उससे कहा कि वह एफआईआर कराएगा। इस पर ठगी करने वाले ने उससे कहा कि जहां रिपोर्ट करना है कर लो। पिंटू गुप्ता ने यह भी बताया कि टीआई द्वारा उसे समझौता करने भी कहा गया।

यह भी पढ़ें:Bus accident: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही टूरिस्ट बस एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त, 4 श्रद्धालु घायल, मची चीख-पुकार

टीआई बोले- मामले की कर रहे तस्दीक

इस मामले में गांधीनगर टीआई मोरध्वज देशमुख का कहना है कि शिकायत पर प्रथमदृष्ट्या तस्दीक की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई (Big fraud) की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग