11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तेदार के घर गए ज्वेलर्स संचालक के सूने मकान में चोरों का धावा, 2 लाख नगद समेत ले उड़े 14 लाख के जेवर

Big theft: अंबिकापुर स्थित रिश्तेदार के घर पत्नी के साथ रात में रुक गया था व्यवसायी, सुबह घर लौटा तो नजारा देखकर उड़ गए होश, जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
chori.jpg

बतौली. Big theft: नगर के ज्वेलर्स संचालक के सूने मकान में गुरुवार की रात चोरों ने धावा बोलकर 2 लाख रुपए नकद समेत 14 लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी पार कर दी। इस दौरान ज्वेलरी व्यवसायी अपने रिश्तेदार के घर अंबिकापुर गया था। शुक्रवार की सुबह घर लौटा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। चोरों ने मुख्य दरवाजा तोडक़र पूरे घर को खंगाल लिया था। सूचना पर सीतापुर एसडीओपी सहित स्पेशल सेल, साइबर सेल व बतौली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। फिलहाल कुल चोरी 6 लाख रुपए की बताई जा रही है।


बतौली निवासी मुकेश सोनी की नगर में दीपांशु ज्वेलर्स नामक दुकान है। हर दिन दुकान बंद करने के बाद वे सोने-चांदी की ज्वेलरी घर ले आते हैं। गुरुवार को वे परिवार सहित अंबिकापुर स्थित रिश्तेदार के घर गए थे।

शुक्रवार की सुबह जब वे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और अन्य कमरे खुले तथा सामान बिखरा हुआ था। उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि घर को चोरों ने खंगाल डाला है।

चोरों ने घर की आलमारी से 2 लाख रुपए नकद, 18 तोला सोना, सवा किलो चांदी सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिए थे। कुल चोरी 14 लाख रुपए की बताई गई है।

इसकी सूचना उन्होंने तत्काल बतौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फिलहाल सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, स्पेशल टीम, साइबर सेल एवं बतौली पुलिस जांच में जुटी हुई है। अब तक की जांच में 2 लाख नगद और जेवरात सहित 6 लाख तक की चोरी की जानकारी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: जैसा कहता हूं वैसा करो, वरना क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा, फिर ठग लिए थे 3.19 लाख, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार


जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी
सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र ने मंडावी बताया कि मुकेश सोनी परिवार सहित अंबिकापुर चले गए थे। मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

2 लाख नगद सहित 6 लाख की चोरी की बात अभी तक सामने आई है। स्पेशल टीम, साइबर सेल व पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है, जल्द ही जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी तथा चोरों को पकडक़र मामले का खुलासा किया जाएगा।