30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काफी कम कीमत में बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे 3 युवक, पहुंच गई पुलिस फिर खानी पड़ी जेल की हवा

Bike thieves gang: कम कीमत में बाइक बेचने की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने युवकों को लिया हिरासत में, पूछताछ में चोरी की निकली बाइक (Theft bike)

less than 1 minute read
Google source verification
काफी कम कीमत में बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे 3 युवक, पहुंच गई पुलिस फिर खानी पड़ी जेल की हवा

Bike thieves gang arrested

अंबिकापुर. शहर के पुराना बस स्टैंड के पास 3 युवक काफी कम दाम में बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों (Bike thieves gang) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बाइक चोरी (Bike theft) की निकली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है।


शहर व आस पास के क्षेत्रों से लगातार दोपहिया वाहनों की चोरी हो रही है। पुलिस बाइक चोर गिरोह को पकडऩे के लिए हर कोशिश कर रही है पर सफलता नहीं मिल रही है।

Read More: शहर से लगातार दोपहिया वाहन पार कर चोर दे रहे पुलिस को चुनौती

इसी बीच शुक्रवार को मणिपुर चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के पुराना बस स्टैंड में 3 युवक काफी कम दाम में बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस (Police) टीम गठित कर मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर बाइक के संबंध में पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पाए और न ही कागजात पेश किया।

Read More: शहर से बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, निशानदेही पर पुलिस ने 4 बाइक व 1 स्कूटी की बरामद


मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चोरी की थी बाइक
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 11 नवंबर की रात को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) से उक्त बाइक चोरी की थी, जो लक्ष्मीपुर निवासी देवप्रसाद खलखो की निकली।

पुलिस ने तीनों आरोपी निलेश कुमार प्रजापति, विद्याधर दास एवं प्रेमदास उर्फ लीचू के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग