12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिटिया@वर्क : बेटियों ने जाना मम्मी-पापा कैसे करते है काम, कई उनकी तरह ही चाहती हैं बनना

पत्रिका के 'बिटिया@वर्क' कार्यक्रम के तहत सरगुजा जिले की बेटियां अपने-अपने माता-पिता के ऑफिस व दुकानों में पहुंची

2 min read
Google source verification
Ayushi with her mother

मम्मी की तरह करना है समाज सेवा मम्मी समाज सेविका हैं। मैं भी उन्हीं की तरह समाज सेवा करना चाहती हूं। आयूषी ऑफिस : नया सेवरा बिटिया का नाम : आयूषी माता का नाम : चैती अग्रवाल (अध्यक्ष)

Sonal with her father

काम को देखने का मिला अवसर पापा दिनभर अकाउंट के काम में उलझे रहते हैं आज पता चला कि वे क्या करते हैं। सोनल ऑफिस : अग्रवाल एंड कंपनी बिटिया का नाम : सोनल पिता : सुभाष अग्रवाल (संचालक)

Alina with her CA father

मेहनत करने से ही जीवन में मिलती है सफलता पापा के ऑफिस में आकर उनके काम को समझा। यहां आने के बाद पता चला कि पापा क्या काम करते हैं। मेहनत करने के बाद ही उन्हें सफलता मिलती है। अलिना ऑफिस : सीए बीनू मथाई एंड कम्पनी बिटिया का नाम : अलिना मथाई पिता का नाम : बीनू मथाई, (चाटर्ड एकाउंटेट)

Samriddhi with her mother

मां से मिलती है प्रेरणा आज के युग में अब यह परंपरा टूट गई है कि बेटे ही माता-पिता के काम में हाथ बंटा सकते हैं। समृद्धि पांडेय ऑफिस : होलसेल मेडिकल स्टोर बिटिया का नाम : समृद्धि पांडेय माता का नाम : श्वेता पांडेय, (प्रॉपराइटर)

Ruchi with his father

मेहनत करते हैं पापा पापा को रोज सुबह कपड़ा दुकान जाते देखती थी। लेकिन समझ में नहीं आता था। दुकान में वे कितना मेहनत करते हैं यह देखने के बाद पता चला। रूचि गर्ग ऑफिस : राधा गारमेंटस बिटिया का नाम : रूचि गर्ग पिता का नाम : प्रेमपाल गर्ग (संचालक)

Sanchari with his father

बहुत मेहनत करते हैं पापा दुकान में आना अच्छा लगता है। कभी-कभी आवश्यकतानुसार पापा के सहयोग के लिए दुकान आती हूं। बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। संचारी पांडेय ऑफिस : सुरेश मेडिकल स्टोर्स बिटिया का नाम : संचारी पांडेय पिता का नाम : द्वारिकानाथ पांडेय, संचालक


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़