28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम की लाइन में खड़ा होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़ दें नेता प्रतिपक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष ने पे्रस विज्ञप्ति के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष को दी सलाह, कहा- मुख्यमंत्री पद की लड़ाई में पहले ही कांग्रेस में हो चुकी है दो फाड़

2 min read
Google source verification
BJP district president

Akhilesh Soni

अंबिकापुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव द्वारा शुक्रवार की पत्रवार्ता में स्वयं को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताने के बयान पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से किसी को रोका नहीं जा सकता।

नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के सपनों के साथ ही स्वयं मुख्यमंत्री बनने का सपना भी देख रहे हैं। ऐसा करके वे मुख्यमंत्री पद की लड़ाई में पहले ही दो फाड़ हो चुकी कांग्रेस पार्टी को और कितने भागों में बांटेंगे वे ही जानें।


भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि एक ओर जहां 'न सूत, न कपास, जुलाहों में ल_म् ल_ाÓ मुहावरे को चरितार्थ करती हुई कांग्रेस पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद की लड़ाई सडकों पर आती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर जनकल्याण की योजनाओं के कारण लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता तैयार बैठी है।

उन्होंने कहा कि सरगुजा की तीनों सीटों पर जनता परिवर्तन के मूड में है। ऐसे में मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का चुनाव के बाद दर्द और न बढ़ जाए, इसलिए हमारी सलाह है कि नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री बनने के सपने देखना छोड़ दें।


नेता प्रतिपक्ष ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष को मुझपर पूरा भरोसा है। वे जो भी मांगते हैं मैं उन्हें दे देता हूं। मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज भी उसी की देन है।

आगे भी मैं उनकी मांग की पूर्ति करता रहूंगा। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि वे खुद मुख्यमंत्री बनने की लाइन में खड़े हैं तो वे डा. रमन को कैसे जीतते देख सकते हैं। इधर बताया जा रहा है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल व पूर्व सांसद चरणदास महंत भी अपने आप को देखते हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग