8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : जीते जी एक दूजे के न हो सके तो हाथ-पैर बांधकर एक साथ मौत को लगा लिया गले

शादी से 4 दिन पहले ब्वायफ्रेंड के साथ भाग गई थी नाबालिग, गांव की मुख्य सड़क से लगे महुआ के पेड़ पर फांसी से लटका मिला शव

2 min read
Google source verification
Hanging

Suicide to hanging

अंबिकापुर/रघुनाथपुर. प्रेमी-प्रेमिका जीते जी एक दूसरे के न हो सके तो उन्होंने साथ मौत को गले लगाने की ठान ली। रविवार की सुबह दोनों की लाश महुआ के पेड़ पर फांसी से लटकती मिली। दरअसल प्रेम-प्रसंग की खबर लगने पर 17 साल की किशोरी के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और फिक्स कर दी थी।

24 अप्रैल को शादी से 4 दिन पूर्व वह पे्रमी के साथ फरार हो गई थी। इधर माता-पिता उसकी खोजबीन में लगे थे। इसी बीच दोनों की लाश मिली। दोनों ने आत्महत्या से पहले अपना एक-एक हाथ और पैर रस्सी से बांध लिया था। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा थानांतर्गत ग्राम राईंखुर्द निवासी १७ वर्षीय किशोरी राजमणी बरगाह पिता कवरु का भटगांव क्षेत्र के ग्राम खोपा बतरा निवासी बुधराम प्रजापति से पे्रम-प्रसंग चल रहा था। वह अपनी मां के साथ 15 साल से नानी के घर रह रही थी। इसकी भनक जब किशोरी के घरवालों को लगी तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। 24 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी।

इधर किशोरी का पिता उसे शादी से 15 दिन पहले उसे अपने घर बतौली ले गया। शादी के 4 दिन पहले किशोरी ने पिता से कहा कि वह नानी के घर जा रही है। इस पर पिता ने मना किया और भैया-भाभी के साथ जाने कहा। इसके बाद किशोरी दोनों के साथ नानी के घर जाने के लिए निकल गई।

इसी दौरान दोनों को चकमा देकर वह पे्रमी के साथ भाग निकली। बेटी के भागने की खबर पर परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। इसी बीच ग्राम राईंकला के सड़क किनारे स्थित महुआ पेड़ पर फांसी पर किशोरी व उसके पे्रमी की लाश राहगीरों ने रविवार की सुबह देखी।


पुलिस को दी गई सूचना
प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने लुुंड्रा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि किशोरी व युवक की लाश नायलोन की रस्सी के सहारे फांसी से लटकी है। दोनों के एक-एक हाथ व पैर रस्सी से बंधे हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ-पैर बांध लिए होंगे।


पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल
किशोरी के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे जबकि पुलिस ने युवक के परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी। फिर उन्होंने पंचनामा पश्चात दोनों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि किशोरी व युवक का रिश्ता घरवालों को मंजूर नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग