29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 साल के चचेरे भाई पर युवक को तनिक भी नहीं आई दया, टांगी से ताबड़तोड़ वार कर कर दी हत्या

Brutal murder: पुरानी रंजिश पर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात आ रही सामने, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

less than 1 minute read
Google source verification
7 साल के चचेरे भाई पर युवक को तनिक भी नहीं आई दया, टांगी से ताबड़तोड़ वार कर कर दी हत्या

Murder accused arrested

अंबिकापुर. बलरामपुर जिल के डिंडो चौकी अंतर्गत एक गांव में 7 वर्षीय मासूम बालक की उसके चचेरे भाई ने टांगी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या (Brutal Murder) कर दी। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के डिंडो चौकी अंतर्गत बराहनगर पूर्वीपारा में रहने वाले हंसराज का 7 वर्षीय पुत्र रामू सोमवार को घर में अकेले था। इसी दौरान उसके चचेरे भाई रामसोहाई ने घात लगाकर टांगी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (Brutal Murder)

बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता बाहर काम करने गए थे। यह देख आरोपी घर के बाहर ही पेड़ के पीछे छिपा था। जैसे ही बालक बाहर निकला, उसने टांगी से उसके गर्दन व शरीर के अन्य हिस्से में वार कर दिया।

जब बालक के माता-पिता घर पहुंचे तो बेटे को लहूलुहान हालत में मृत देखा। फिर उन्होंने इसकी रिपोर्ट डिंडो चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी रामसोहाई को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत जेल भेज दिया है।


रंजिश पर हत्या की बात आ रही सामने
मासूम बालक की हत्या में दो परिवारों में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चचेरे भाई परिवार से किसी बात का बदला लेने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। (Brutal Murder)

बलरामपुर जिले में हत्या की अन्य खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Murder in Balrampur

Story Loader