
Brutal Murder
अंबिकापुर. लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगसी में 1 मई की रात लगभग 11.30 बजे घर में सोए चाचा ससुर पर युवक ने कुल्हाड़ी से प्रहार (Axe attack) कर दिया। परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death in hospital) हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ससुर की हत्या (Brutal Murder) के आरोप में आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगसी निवासी अनुक साय की इकलौती बेटी की शादी 11 साल पूर्व ग्राम बांकीपुर के टांगाघुटरा निवासी जयमंगल 31 वर्ष से हुई थी। शादी के बाद से ही जयमंगल घर जमाई बनकर अपने ससुराल में ही रहता था।
1 मई की रात लगभग 11.00 बजे शराब के नशे में जयमंगल अपने पड़ोसी विवेश मझवार के घर की कांक्रीट को तोड़-फोड़ कर रहा था। यह देख विवेश द्वारा डायल 112 की टीम को ग्राम अमगसी बुलाया गया।
सूचना मिलते ही डायल 112(Dial 112) कि टीम वहां पहुंची और युवक को समझाइश देकर लौट गई। इधरजय मंगल अपने चाचा ससुर रामकेश्वर सिंह के घर में घुस गया। उसने देखा कि चाचा ससुर सो रहा है।
इसी बीच उसने कुल्हाड़ी से चाचा ससुर के सिर पर प्रहार कर दिया और फरार हो गया। हो-हल्ला सुनकर घरवाले उठे तो रामकेश्वर को कमरे में लहूलुहान पड़ा देखा।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम
परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल रामकेश्वर को आनन-फानन में उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में लाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) रेफर किया गया।
यहां उपचार के दौरान रामकेश्वर सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस ग्राम अमगसी पहुंची और आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
Published on:
02 May 2021 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
