
Murder accuse farmer arrested
अंबिकापुर. 3 फरवरी को सहकारी समिति में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर की हत्या (Computer operator murder) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पूरा धान नहीं बिक पाने से नाराज किसान ने सोने के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर की टांगी से वार कर नृशंस हत्या (Brutal murder) की थी। शक के आधार पर पुलिस (Police) ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
बताया जा रहा है कि गिरदावरी में किसान का रकबा घट गया था, इस कारण इस वर्ष वह काफी कम धान बेच पाया था। रकबा कम होने का कारण वह कंप्यूटर ऑपरेटर को मानता था।
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुनमेरा के घुटरापारा निवासी इग्नासियूस खलखो 28 वर्ष ग्राम केरजू स्थित सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। वह कुनमेरा में अपने निर्माणाधीन मकान में 3 फरवरी की रात सोया था, कुछ दूरी पर उसकी मां भी सोयी थी।
इसी बीच रात में किसी ने धारदार हथियार (Sharp weapon) से उसकी हत्या कर दी थी। सुबह उसका शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि ग्राम कुनमेरा निवासी रूधन तिर्की उसे मारने की बात कर रहा था।
शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पूरा धान न बिकने का मान रहा था कारण
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि इस वर्ष गिरदावरी में उसका रकबा काफी घट गया था। पहले वह 300 बोरा धान बेचता था लेकिन इस बार मात्र 27 बोरा ही बेच पाया था।
उसने अपना रकबा सुधरवाने आवेदन भी दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में वह परेशान था। रकबा घटने का कारण वह कंप्यूटर ऑपरेटर इग्नासियूस को मानता था।
सोते समय उतारा मौत के घाट
कंप्यूटर ऑपरेटर से नाराज आरोपी रूधन बुधवार की रात करीब 11 बजे उसके निर्माणाधीन मकान में पहुंचा। यहां उसने देखा कि इग्नासियूस सो रहा है। इसके बाद उसने अपने साथ लाए टांगी से सिर पर 3 प्रहार कर मौत के घाट (Murder) उतार दिया था।
Published on:
06 Feb 2021 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
