
Ansh builders couple arrested
अंबिकापुर. Builders couple arrested: थाना गांधीनगर एवं कोतवाली में अंश बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन बिक्री कर रजिस्ट्री न करने एवं विक्रय की गई भूमि पर भवन निर्माण नहीं करने की रिपोर्ट हितग्राहियों द्वारा कराई गई थी। रिपोर्ट पर सरगुजा पुलिस ने अंश बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन में करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में आरोपी पति-पत्नी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। दोनों पिछले 2 साल से फरार थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वर्ष 2017 में भी दंपती फर्जीवाड़ा के मामले में जेल जा चुके हैं।
ग्राम ठाकुरपुर में अंश बिल्डर्स के निर्माणाधीन वरसाना रेसीडेंसी कालोनी में फ्लैट बुकिंग के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी की गई थी। दर्जनों हितग्राहियों से रुपए लेने के बाद अंश बिल्डर्स के संचालक द्वारा न तो उन्हें फ्लैट दिया जा रहा था और न ही फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा था। इस मामले में हितग्राहियों ने गांधीनगर व कोतवाली में बिल्डर्स दंपति के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आरोपियों की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा टीम गठित कर मामले के आरोपियों की खोजबीन शुरु की गई।
दोनों पिछले दो वर्ष से लापता थे। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी नेहा सिंह और उसके पति पंकज सिंह निवासी ठाकुरपुर थाना जयनगर को जौनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी कि घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
पुलिस ने दंपति के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रमोद दुबे, प्रधान आरक्षक राधा यादव, सुधीर सिंह, आरक्षक समीनुल हसन, अतुल सिंह, प्रविन्द सिंह, लालदेव, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, अनुज जयसवाल, अंशुल शर्मा शामिल रहे।
पूर्व में भी जा चुके हैं जेल
जयनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर स्थित निर्माणाधीन वरसाना रेसीडेंसी कालोनी में फ्लैट बिक्री के नाम पर दंपती द्वारा करोड़ों रुपए वसूली की गई थी। रुपए लेने के बाद हितग्राहियों को न तो फ्लैट दिया जा रहा था और न ही निर्माण कराया जा रहा था। वर्ष 2017 में हितग्राहियों ने जयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान भी जयनगर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पिछले दो वर्ष से थे फरार
जेल से छूटने के बाद बिल्डर्स दंपती पुन: उसी कॉलोनी में फ्लैट बिक्री के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए वसूली चुके थे। रचना ङ्क्षसह सहित 3 लोगों ने दंपती के खिलाफ गांधीनगर व कोतवाली में वर्ष 2022 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों 2 साल से जौनपुर उत्तर प्रदेश में रह रहे थे।
अब पुलिस द्वारा ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन लोगों से फ्लैट बिक्री के नाम पर वसूली की गई है। जिसमें अब तक कई लोग सामने आ चुके हैं।
Published on:
13 Sept 2022 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
