14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulldozer action: ड्रग डीलर दंपती के अवैध मकान पर प्रशासन-पुलिस ने चलाया बुलडोजर, पत्नी जेल से है फरार

Bulldozer action: जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पति-पत्नी काफी दिनों से कर रहे हैं नशे के अवैध कारोबार, पत्नी एक माह से जेल से है फरार

3 min read
Google source verification
Bulldozer action

Administration and police team run bulldozer on drug dealer house

अंबिकापुर. लंबे समय से नशे के अवैध करोबार में संलिप्त एक दंपती के मकान पर बुलडोजर (Bulldozer action) चलाकर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। गुरुवार को जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के अवैध कारोबारी के दरिमा में अवैध रूप से निर्मित मकान पर कार्रवाई की। पति-पत्नी अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों का लंबे समय से अवैध कारोबार कर रहे है। जेल में बंद आरोपी की पत्नी 1 महीने पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गई है। अब तक वह पकड़ी नहीं जा सकी है।

अंबिकापुर के खैरबार निवासी मनोज सोनी अपनी पत्नी आरती सोनी के साथ अवैध नशीले पदार्थांे के खरीद-बिक्री का काम करता है। दोनों के खिलाफ (Bulldozer action) कई बार एनडीपीएस की कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद इनमें कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं अवैध नशे का कारोबार का दायरा बढ़ता गया।

दूसरे जिले व प्रदेशों से मादक पदार्थ लाकर अंबिकापुर शहर सहित आस-पास के इलाकों में बिक्री करने का काम करते थे। इनका नशे का अवैध करोबार बढ़ता देख एसपी राजेश अग्रवाल ने कलेक्टर से इनके दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सखौली में अवैध निर्मित घर पर कार्रवाई (Bulldozer action) को लेकर पत्र लिखा था।

कलेक्टर द्वारा जांच कराने के बाद पाया गया कि मनोज व आरती सोनी का दरिमा स्थित सखौली में बना मकान अवैध है। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर (Bulldozer action) ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान दरिमा तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल वह पूरे परिवार के साथ फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:Four lane road: गढ़वा से अंबिकापुर तक बनेगी फोरलेन सडक़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

Bulldozer action: आरती सोनी जेल से है फरार

कुछ दिन पूर्व दरिमा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (Bulldozer action) के साथ आरती सोनी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था। 30 मई को आरती सोनी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां देर रात जेल प्रहरी को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गई थी, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

खैरबार में भी है अवैध अतिक्रमण

मनोज सोनी और उसकी पत्नी आरती सोनी द्वारा अंबिकापुर से लगे खैरबार में अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है। खैरबार के हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने सालों से यह परिवार गांजा और नशीली दवाओं के साथ नशे के सामान की बिक्री करता रहा है। पुलिस के अनुसार खैरबार में स्थित मनोज सोनी के अवैध निर्माण (Bulldozer action) की जांच भी की जा रही है। यहां भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: Ration on Mountain: Video: यहां पहाड़ पर चढऩे के बाद ही लगता है 400 लोगों का अंगूठा, तब मिलता है राशन

कोतवाली में 6 मामले हैं दर्ज

मनोज सोनी के खिलाफ कोतवाली में 6 मामले (Bulldozer action) दर्ज हैं। इसमें 4 एनडीपएस, 1 आबकारी व 1 मारपीट का मामला शामिल है। वहीं इसकी पत्नी के खिलाफ भी कोतवाली व दरिमा थाने में एनडीपएस व आबकारी के मामले दर्ज हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग