शर्मनाक: पंप हाउस में मिली महिला की जली हुई लाश, घरवालों ने शव लेने से किया इनकार
Burnt dead body: पुलिस व नगर पंचायत (Nagar Panchayat) अमले द्वारा महिला के शव का किया गया अंतिम संस्कार (Funeral), 2 साल से परिजनों से अलग रह रही थी महिला

लखनपुर. नगर के वार्ड क्रमांक 1 में रिश्तों को शर्मसार (Shameful) करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वृद्ध महिला का शव लेने से परिजनों ने इंकार कर दिया। दरअसल परिवार से 2 वर्ष पूर्व से अलग रह रही महिला का 25 जनवरी को पंप हाउस में जला हुआ शव (Burnt dead body) मिला था।
जब परिजनों से पुलिस ने शव ले जाने कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस व नगर पंचायत अमले द्वारा शव का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। आशंका जताई जा रही है कि आग जलाकर सोने के दौरान महिला हादसे का शिकार हुई होगी।
लखनुपर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिनपुरीपारा निवासी 75 वर्षीय फूलकुंवर अपने परिवार जनों से लगभग 2 वर्ष पूर्व से अलग होकर नगर के ही पंप हाउस में रह रही थी। इसी बीच 25 जनवरी की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि पंप हाउस में रह रही वृद्धा की जली हुइ्र लाश वहां पड़ी है।
सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शव बरामद किया। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उनसे शव ले जाने की बात कही लेकिन उन्होंने इनकार (Refused to take dead body) कर दिया।
पुलिस व नपं अमले ने किया अंतिम-संस्कार
परिजनों द्वारा शव ले जाने से इनकार करने के बाद लखनपुर पुलिस व नगरीय अमले द्वारा 26 जनवरी को शव का अंतिम संस्कार (Funeral) किया। आशंका जताई जा रही है कि वह कमरे में आग जलाकर सो रही थी, इस बीच कपड़ों में आग लगने की वजह से उसकी मौत (Death from burning) हो गई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Ambikapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज