6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bus accident: बस हादसे में घायल एक और ग्रामीण ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढक़र हुई 4, ड्राइवर गिरफ्तार

Bus accident: बारातियों को लेकर झारखंड जा रही बस चांदो थाना क्षेत्र के कंठी पहाड़ से गिर गई थी, हादसे में 3 लोगों की हो गई थी मौत, 53 थे घायल

2 min read
Google source verification
Bus accident: बस हादसे में घायल एक और ग्रामीण ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढक़र हुई 4, ड्राइवर गिरफ्तार

Bus accident

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ के बेलकोना से बारातियों को लेकर जा रही बस गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित होकर पहाड़ से पलट गई थी। हादसे (Bus accident) में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 53 लोग घायल हो गए थे। इसमें से गंभीर रूप से घायल एक और ग्रामीण की मौत इलाज के दौरान हो गई। इससे हादसे में मौतों का आंकड़ा बढक़र अब 4 हो गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज अभी भी जारी है।

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलकोना निवासी एक युवक की शादी झारखंड के भंडरिया में तय हुई थी। गुरुवार की सुबह दूल्हे के घर से बस (Bus accident) में बारात निकली थी। बस में 70-80 बाराती सवार होकर झारखंड जाने निकले थे।

बस चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट के पास पहुंची ही थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ से करीब 50 फीट नीचे गिर गई थी। हादसे (Bus accident) में महिला व एक बालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 53 घायलों में 7 को गंभीर चोटें आई थी। एंबुलेंस की मदद से सभी को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां से 7 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया था। इसमें गंभीर रूप से घायल शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धारानगर निवासी 60 वर्षीय नेहरू राम की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Tiranga Sindoor Yatra: शहर में निकली भव्य तिरंगा व सिंदूर यात्रा, महिलाओं ने हाथ में ले रखी थी सिंदूर की थालियां

Bus accident: बस ड्राइवर गिरफ्तार

इधर पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को भी गिरफ्तार (Bus accident) कर लिया है। बस हादसे में अपनी पत्नी को खोज चुके ग्राम धारानगर निवासी हेमंत कुजूर ने शंकरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि बस क्रमांक सीजी 15 ए 7322 के चालक द्वारा जर्जर स्थिति में होने के बावजूद बस में जान-बूझकर, आवश्यकता से अधिक बारातियों को बैठाया गया था।

उसने बस को चांदो क्षेत्र के कंठी घाट के मोड़ नीचे खाई में गिरा दिया। हादसे (Bus accident) में उसकी पत्नी महंती कुजूर की मौत हो गई तथा वह स्वयं व उसके 2 बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने धारा 281, 125, 105 दर्ज कर आरोपी ड्राइवर विपीन कुजूर पिता बंधन कुजूर 34 वर्ष निवासी ग्राम नवडीहा थाना धौरपुर जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग