Bus Fire: अंबिकापुर के रामानुजगंज रोड पर स्थित संजय पार्क के पास सड़क किनारे खड़ी दो बसों में गुरुवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दोनों बसों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और वे जलकर खाक हो गईं। इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जब तक फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची, एक बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की शुरुआत सड़क किनारे कचरे में लगाई गई आग से हुई, जो धीरे-धीरे फैलकर बसों तक पहुंच गई। हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।