script

आधी रात नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, युवक की मौत, 2 साथी गंभीर

locationअंबिकापुरPublished: Aug 19, 2020 10:23:23 pm

Car accident: अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से 15 किलोमीटर दूर हुआ हादसा, बिलासपुर से अंबिकापुर लौट रहे थे तीनों

आधी रात नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, युवक की मौत, 2 साथी गंभीर

Car accident

अंबिकापुर. अंबिकापुर- बिलासपुर एनएच पर स्थित ग्राम लहपटरा के पास 18 अगस्त की देर रात तेज रफ्तार कार सडक़ छोड़ नाले में जा गिरी। कार (Car accident) की रफ्तार इतनी तेज थी कि नाले में गिरने के बाद वह कई बार पलट गई। इससे कार चालक की मौके पर ही मौत (Death in car accident) हो गई, जबकि उसमें सवार 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि तीनों देर रात को बिलासपुर से अंबिकापुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। कार हादसे में युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। (Car accident)

अंबिकापुर के नवागढ़ निवासी 30 वर्षीय शब्बीर फिरदौसी अपने 2 परिचित युवकों के साथ किसी काम से बिलासपुर गया था। वहां से मंगलवार की रात को तीनों क्रेटा कार से घर लौट रहे थे। रात करीब 2 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा के पास जैसे ही पहुंचे, कार अनियंत्रित होकर खेखड़ा नाले (Car accident) में जा गिरी।
कार की गति काफी तेज होने के कारण नाले में गिरने के बाद वह कई बार पलट गई। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
तीनों को अंबिकापर के मिशन अस्पताल में लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने शब्बीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। (Car accident)


परिजनों में पसरा मातम
करीब 30 फिट गहरे नाले में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को लगी, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पीएम पश्चात बुधवार को उसका शव परिजन को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो