3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cattle smuggling: Video: एनएच पर खड़े ट्रक से भिड़ी पिकअप, लोग पहुंचे तो निकला गौ तस्करी का मामला, बंधे थे पैर, 1 की मौत

Cattle smuggling: अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर शहर से लगे मणिपुर थाना इलाके में देर रात हुआ हादसा, पिकअप छोडक़र फरार हो गए ड्राइवर व उसका सहयोगी, मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था बूचडख़ाना

2 min read
Google source verification
Cattle smuggling: Video: एनएच पर खड़े ट्रक से भिड़ी पिकअप, लोग पहुंचे तो निकला गौ तस्करी का मामला, बंधे थे पैर, 1 की मौत

Pickup collided with truck

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर शहर से लगे सांड़बार बेरियर के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे के बाद पिकअप चालक व उसका सहयोगी वहां से फरार हो गए। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि पिकअप में गोवंश (Cattle smuggling) को बांधकर रखा गया था। सूचना पर गौ सेवा मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर मवेशियों को गौशाला ले जाया गया। इधर मामले में पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांड़बार बैरियर के पास पिकअप की ट्रक से भिड़ंत के बाद गौ-तस्करी (Cattle smuggling) के मामले का खुलासा हुआ। दरअसल लखनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप खड़े ट्रक से भिड़ गई।

हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर व उसके सहयोगी वहां से भाग निकले। पिकअप में 10 गौवंश को बूरी तरह से बांधकर रखा गया था। इनमें से एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मवेशियों को बूचडख़ाना (Cattle smuggling) ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: CG water supply: नाले का दूषित पानी पीने को विवश ग्रामीणों ने बनाया जुगाड़, चंदा कर 2 किमी तक बिछाई पाइप

पहुंचे गौ सेवा मंडल के पदाधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं गौ सेवा मंडल के जिलाध्यक्ष रिंकू तिवारी भी अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने सभी के सहयोग से गौवंशों (Cattle smuggling) को पिकअप से उतारा और निगमकर्मियों की मदद से गौशाला भिजवाया। बताया जा रहा है कि गौवंशों को झारखंड ले जाया जा रहा था। इसी बीच यह दुर्घटना हो गई।

Cattle smuggling: तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज

गौ सेवा मंडल के अध्यक्ष ने मामले (Cattle smuggling) की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

इस मामले में गौ सेवा मंडल के जिलाध्यक्ष का कहना है कि मवेशियों की तस्करी रोकने हम प्रयासरत हैं। ऐसे तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। इधर पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग