Video: टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर शहर में जमकर मन रहा जश्न, ढोल-नगाड़े के साथ हुई आतिशबाजी
अंबिकापुरPublished: Jun 29, 2023 04:37:14 pm
TS Singhdeo made Deputy CM: कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, रात में दीवाली की तरह फूटे पटाखे, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को खिलाईं मिठाइयां


Celebrations in Congress office and Ghadi chowk Ambikapur
अंबिकापुर. TS Singhdeo made Deputy CM: विधानसभा चुनाव से 4 महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया है। इसे लेकर उनके गृह जिले सरगुजा व अंबिकापुर में जश्न का माहौल है। डिप्टी सीएम बनाए जाने की खबर बुधवार की रात जैसे ही अंबिकापुर पहुंची, सिंहदेव के पैतृक निवास कोठीघर में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाइयां दीं तथा जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने टीएस बाबा जिंदाबाद व राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जश्न का दौर गुरुवार को भी चलता रहा। दोपहर को जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर खुशी का इजहार किया गया।