8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG big incident: पानी समझकर पी गई बॉटल में रखी शराब, साढ़े 3 वर्षीय मासूम बालिका की मौत

CG big incident: खेलते-खेलते पड़ोस में रहने वाली बुआ दादी के घर पहुंच गई बालिका, वहां टेबल पर बॉटल में रखे शराब को उसने पानी समझ लिया और पी गई

2 min read
Google source verification
CG big incident

अंबिकापुर. CG big incident: बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में साढ़े 3 वर्षीय मासूम बालिका की शराब पीने से मौत हो गई। दरअसल बालिका ने शराब को पानी समझकर पी लिया। इसके बाद वह नशे में बेहोश हो गई। परिजनों द्वारा उसे वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान मंगलवार की दोपहर उसकी मौत हो गई।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैकुंठपुर निवासी रामसेवक की साढ़े 3 वर्शीय पुत्री सरिता 29 जुलाई को घर में खेल रही थी। जबकि उसकी मां सावित्री बगल में ही काम कर रही थी। खेलते-खेलते बालिका बगल में रहने वाली रिश्तेदार के घर चली गई। यहां महुआ शराब का बोतल और गिलास रखा था।

बालिका ने इसे पानी समझकर पी लिया। फिर वह लडख़ड़ाते कदमों से घर पहुंची और मां से कहा कि उसे नहला दें। मां जब उसको नहलाने लगी तो वह अचानक बेहोश हो गई। बेहोशी का कारण उसे समझ में नहीं आया।

जब बेटी के मुंह से उसे शराब की दुर्गंध आई तो वह पड़ोस में रहने वाली फुआ सास के यहां गई। यहां उसने देखा कि टेबल पर देशी शराब की बोतल और गिलास रखा है। तब उन्हें समझ में आया कि बालिका ने शराब पी ली है।

यह भी पढ़ें: CG road accident: नेशनल हाइवे पर 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम

मां व अन्य परिजन बेहोशी की हालत में बच्ची को लेकर वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया तो वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे और भर्ती कराया।

यहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग