7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG car accident: मॉर्निंग वॉक पर निकले मैनेजर की सडक़ हादसे में मौत, कार सवार ओवरमैन ने मारी टक्कर

अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर डांडग़ांव के पास सुबह हुआ हादसा, हादसे के बाद ओवरमैन ने उदयपुर थाने में कार खड़ी कर किया सरेंडर

2 min read
Google source verification
CG car accident

अंबिकापुर. CG car accident: अदानी माइंस परसा-केते से अनुबंधित केजेएस लिमिटेड कंपनी (करमजीत सिंह एंड लिमिटेड कंपनी) का मैनेजर गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी दौरान अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर स्थित डांडग़ांव के पास कंपनी में ही कार्यरत ओवरमैन ने उसे कार से टक्कर (CG car accident) मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मैनेजर की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद ओवरमैन ने कार समेत उदयपुर थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर ओवरमैन के खिलाफ कार्रवाई की है।


उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी अमरदेव यादव 48 वर्ष उदयपुर के परसा केते स्थित अदानी माइंस से अनुबंधित केजेएस कंपनी में मैनेजर था। गुरुवार की सुबह वह अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकला था।

सुबह करीब 5.30 बजे वह डांडग़ांव शिव मंदिर के पास पहुंचा ही था कि उदयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कार क्रमांक सीजी 15 डीई-3342 सवार केजेएस कंपनी के ओवरमैन अंबिकापुर निवासी यशवंत रावत ने उसे टक्कर (CG car accident) मार दी।

टक्कर से उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। उसे कंपनी के ही एक व्यक्ति द्वारा उदयपुर अस्पताल लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Love couple suicide: शादीशुदा प्रेमी जोड़े की फांसी पर लटकी मिली लाश, महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से में नहीं थे कपड़े

कार सवार ने थाने में खड़ी कर दी कार

इधर हादसे के बाद कार सवार ओवरमैन वापस उदयपुर थाने पहुंचा और थाने में कार खड़ी कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने ओवरमैन को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया है। ओवरमैन सुबह 4.30 बजे ड्यूटी के लिए कार से निकला था। इसी दौरान यह हादसा (CG car accident) हो गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग