9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG dowry crime: दहेज लोभियों ने नवविवाहिता से की मारपीट, खाना भी किया बंद, कहा- यहां से चली जाओ, वरना जिंदा जला देंगे

CG dowry crime: पति, 2 ननद व ननद के सास-ससुर द्वारा दहेज के लिए नवविवाहिता को किया जा रहा था प्रताडि़त, मायके लौटकर महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
CG dowry crime

अंबिकापुर. CG dowry crime: विवाहिता ने अपने पति, 2 ननद व ननद के सास-ससुर पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट व जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले उसे खाना तक नहीं देते थे, उसके साथ अमानवीय व्यवहार (CG dowry crime) किया जाता था। जबकि शादी के दौरान महिला के पिता ने दहेज में 5 लाख नकद सहित कुल 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर दिए थे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।


शहर के शिवधारी कॉलोनी निवासी सरिता कश्यप (33) की शादी 13 दिसंबर 2023 को ग्राम ताजपुर जिला छपरा, बिहार निवासी छोटन प्रसाद से हुई थी। शादी के बाद उसका पति उसे अपनी बहन के घर ले गया। वहां पता चला कि उसकी शादी छलपूर्वक करा दी गई है।

शादी के बाद पति, ननद ललिता देवी व ममता तथा ममता का ससुर राजबलम बिन्द व उसकी पत्नी द्वारा उससे दहेज की मांग कर उसे प्रताडि़त करने लगे। ससुराल वालों द्वारा पीडि़ता के साथ मारपीट कर आंख व शरीर में गंभीर चोट पहुंचाई गई थी। उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था। मारपीट कर उसके सारे जेवर उसकी ननद ने अपने पास रख लिए।

यह भी पढ़ें: CG crime: दहेज लोभियों ने कार खरीदने बहू से मांगे 12.50 लाख, नौकरी भी छुड़वा दी, पति दोस्तों के साथ पीने कहता था शराब…

धमकी देकर ससुराल से भगाया

पीडि़ता के ससुराल वालों ने उसे धमकी (CG dowry crime) देकर कहा कि अगर जिन्दा जाना चाहती हो तो अपने पिता को बुलाकर चली जाओ, वरना जिंदा जला देंगे। इससे पीडि़ता डर गई और 24 जनवरी 2024 को अपने पिता व माता को ससुराल बुलाया। उन्होंने दामाद को समझाने की कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वह माता-पिता के साथ अंबिकापुर आ गई।

यह भी पढ़ें: रायपुर के दहेज लोभी सास-ससुर बोले- 5 लाख लेकर आओ, नहीं तो बेटे की करा देंगे दूसरी शादी, धक्के मारकर निकाला

पीडि़ता ने इनके खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

मायके आने के बाद भी पीडि़ता को उसके पति द्वारा मोबाइल पर गाली-गलौज व धमकी दी जाती थी। इससे परेशान होकर पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई है।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला के पति छोटन प्रसाद, ननद ललिता देवी, ममता देवी व ममता देवी के ससुर राजबलम बिन्द व उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 498ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग