CG Election 2023: नड्डा बोले- भूपेश बघेल ने सत्ता के लिए सट्टा घोटाला तक कर दिया, मंच से अफसरों को दी ये चेतावनी
अंबिकापुरPublished: Nov 15, 2023 07:58:53 pm
CG Election 2023: शहर के कलाकेंद्र मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की हुई चुनावी सभा, अपने 20 मिनट के उद्बोधन में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना


JP Nadda in Ambikapur
अंबिकापुर. CG Election 2023: विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबिकापुर पहुंचे। उन्होंने कलाकेंद्र मैदान में आयोजित सभा में 20 मिनट का उद्बोधन देते हुए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा आप लोगों का जोश व उमंग आश्वस्त करता है कि 17 तारीख को आपने राजेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ की विधानसभा में भेजने का निर्णय ले लिया है। राजनीति में तालियों की गडग़ड़ाहट से, इसकी आवाज से हम पहचान लेते हैं कि आप लोगों में कितना जोश है और आपने अपना मन बना लिया है। यह चुनाव सिर्फ एक प्रत्याशी का नहीं है, वे आने वाले पांच साल के लिए आपके हक की रक्षा करने के लिए एक माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है, एक तरफ बेईमानी से ग्रसित कांग्रेस पार्टी है। भाजपा आपके हितों की चिंता करती है, कांग्रेस आपके हितों पर डाका डालती है।