
TS Singhdev press conference
अंबिकापुर। सीएम के अंबिकापुर दौरे से पहले पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने प्रेस वार्ता कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन (CG election 2025) का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का लोगो लगा पंपलेट भाजपा प्रत्याशियों द्वारा शहर में प्रचार-प्रसार के लिए बांटा जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर निष्पक्ष चुनाव न कराने को लेकर भी आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि निर्वाचन से जुड़े लोगों द्वारा इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना चाहिए।
सिंहदेव ने कहा कि जो पंपलेट शहर में बांटे (CG election 2025) जा रहे हैं, उसके नीचे छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनहित में जारी भी लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्हें चाहिए कि ऐसे पंपलेट को जब्त कर वितरित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
उन्होंने पंपलेट को दिखाते हुए कहा कि यह आचार संहिता खुलेआम उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ये बताने का काम हमारा नहीं है, लेकिन जब निर्वाचन आयोग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है तो हमें आपके माध्यम से बताना पड़ रहा है। उन्हें तो स्वयं इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
सीएम विष्णुदेव साय के अंबिकापुर दौरे के सवाल (CG election 2025) पर सिंहदेव ने कहा कि वे तो आएंगे-जाएंगे, यहां तो रहेंगे नहीं। यहां तो मेयर व पार्षद ही रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों की जीत की बात कही है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर विलास भोसकर (CG election 2025) ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं और कार्रवाई करेंगे। कोई लिखित शिकायत करना चाहे तो कर सकता है। नियम व कानून के हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
Updated on:
07 Feb 2025 07:24 pm
Published on:
07 Feb 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
