
अंबिकापुर. CG murder: इन दिनों मामूली बात पर अपने ही अपनों का कत्ल (CG murder) कर रहे हैं। अधिकांश वारदातें शराब के नशे में होने की वजह से हो रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र से सामने आया है। रविवार को पति ने पत्नी की इस बात पर हत्या (CG murder) कर दी कि उसने बकरी चराने से मना कर दिया था। फिर खेत की ओर से घर आकर उसने बेटे से कहा कि तुम्हारी मां को मार दिया हूं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटा, खर्राडांड़ निवासी बातन पंडो रविवार को शराब के नशे में था। वह पत्नी मुन्नी बाई के साथ बकरियों को लेकर खेत की ओर गया था। इस दौरान उसने पत्नी से कहा कि वह बकरियों को चराती रहे, वह घर जा रहा है।
इस पर पत्नी ने बकरियां चराने से मना कर दिया। इससे गुस्साए पति ने साथ रखे टांगी की बेंत से उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (CG murder) हो गई।
पत्नी की हत्या (Wife murder) करने के बाद वह घर लौटा और अपने बेटे से कहा कि तुम्हारी मां को मार डाला हूं। टांगी की बेंत से पीटने के बाद उसे धक्का दे दिया तो मार गई। यह बात सुनकर बेटा खेत में पहुंचा तो देखा कि मां की मौत हो चुकी है।
मां का शव देखकर बेटा फफक पड़ा और उसने मामले की सूचना दरिमा पुलिस को दी। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर खेत से शव बरामद किया और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
06 Aug 2024 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
