18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: वोटिंग कराने सीतापुर व मैनपाट ब्लॉक में पहुंचा मतदान दल

CG Panchayat Election 2025: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को बस से किया रवाना, मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों में पहुंच गया दल

3 min read
Google source verification
CG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: वोटिंग कराने सीतापुर व मैनपाट ब्लॉक में पहुंचा मतदान दल

Collector reached to see facility

अंबिकापुर. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025) के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को सरगुजा जिले के मैनपाट व सीतापुर ब्लॉक में होगा। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। द्वितीय चरण के मतदान एवं मतगणना की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। दोनों विकासखंड में चुनाव के लिए 267 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 1 हजार 335 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं बुधवार को जनपद मुख्यालय सीतापुर एवं मैनपाट में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इसके बाद मतदान दल रवाना हुए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक ने मतदान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनपद पंचायत मैनपाट (CG Panchayat Election 2025) क्षेत्र में दूसरे चरण में जिला पंचायत के लिए 2 पद हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 13 से 8 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक 14 से 4 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद सदस्य के 17 पदों के लिए 91 अभ्यर्थी, सरपंच के 44 पद के लिए 215 अभ्यर्थी , पंच के 643 पद हैं, जिसमें 280 पंच निर्विरोध हैं। शेष 363 पंच पद के लिए 848 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

विकासखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 54 हजार 396 है। इसमें 27 हजार 252 महिला व 27 हजार 144 पुरुष मतदाता हैं। निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालन के लिए 19 बस, 4 छोटी गाडिय़ों की व्यवस्था की गई है। वहीं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक

CG Panchayat Election 2025: सीतापुर में प्रत्याशियों की यह है स्थिति

जनपद पंचायत सीतापुर में जिला पंचायत सदस्य (CG Panchayat Election 2025) के लिए दो पद हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 11 से 5 और 12 से 6 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद सदस्य के 15 पद के लिए 61 अभ्यर्थी, सरपंच के 42 पद हैं, जिसमें एक निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं। शेष 41 पद के लिए 181 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं पंच 676 पद हैं, जिसमें 334 निर्विरोध हैं, 2 पद रिक्त हैं। शेष 340 पद के लिए 771 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कुल 67 हजार 322 है। जिसमें 34 हजार 505 महिला, 32 हजार 816 पुरुष, एवं 1 अन्य मतदाता हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के लिए 25 बस, 4 मिनी बस और 4 छोटे वाहन की व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर (CG Panchayat Election 2025) ने जनपद पंचायत सीतापुर स्थित मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंच कर कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मतदानकर्मियों से चर्चा कर वितरण किए जा रहे मतदान सामग्री की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।

मतदान दलों द्वारा मतदान के लिए मतपत्र, मतदाता सूची, विभिन्न प्रारूप के प्रपत्र, लिफाफा, शील चपड़ा, मत पेटी सहित मिलान किया गया। इस दौरान एसडीएम नीरज कौशिक, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग