scriptCG Second Phase Voting: सरगुजा की 3 सीटों में अंबिकापुर में सबसे कम जबकि लुंड्रा में सबसे अधिक हुई वोटिंग, देखें आंकड़े… | Patrika News
अंबिकापुर

CG Second Phase Voting: सरगुजा की 3 सीटों में अंबिकापुर में सबसे कम जबकि लुंड्रा में सबसे अधिक हुई वोटिंग, देखें आंकड़े…

CG Second Phase Voting: देर रात तक लौटी पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य, 3 दिसंबर को होगी मतों की गिनती

अंबिकापुरNov 18, 2023 / 08:19 pm

rampravesh vishwakarma

CG Secong Phase voting

Voting in Surguja, EVM sealed in strong room

अंबिकापुर. CG Second Phase Voting: सरगुजा जिले में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हुआ। कई केन्द्रों पर मतदान देर रात तक चलता रहा। ऐस े में शुक्रवार को मतदान का प्रतिशत जारी नहीं हो पाया था। निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को आंकड़ा जारी किया गया। इसके अनुसार जिले में कुल 80.22 प्रतिशत मतदान हुए। इसमें सबसे ज्यादा वोट लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में 85.3 प्रतिशत, जबकि जिला मुख्यालय अंबिकापुर में सबसे कम 75.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं सीतापुर में 81.41 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों वापस होने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम जमा किया गया। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

ऑब्जर्वर और जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। वहीं स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।
इसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाया गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में निर्वाचन की समीक्षा की गई।

इसमें राजनीतिक दलों को मतदान की संपूर्ण जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा वार सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान संख्या एवं प्रतिशत, मतदान किए मतदाता, महिला, पुरुष व थर्ड जेंडर मतदाता वार जानकारी सहित मॉकपोल और वास्तविक मतदान में बदले गए मशीनों की विस्तृत जानकारी दी गई।

CG Second Phase Voting: अविभाजित कोरिया जिले की 3 सीटों पर 78 प्रतिशत हुई वोटिंग, सबसे ज्यादा भरतपुर-सोनहत में मतदान


पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने की ज्यादा वोटिंग
जिले में पुरुष वोटरोंकी संख्या 3 लाख 21 हजार 113, जबकि महिला वोटरों की संख्या ३ लाख २८ हजार १९० है। इस चुनाव में पुरुष वोटरों के अपेक्षा महिलाओं ने ज्यादा वोटिंग की है। जिले में कुल 5 लाख 22 हजार 492 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया,
CG Secong Phase voting
जिसमें कुल 2 लाख 59 हजार 980 पुरुष मतदाता, 2 लाख 62 हजार 500 महिला मतदाता तथा 12 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हंै। विधानसभा लुण्ड्रा में कुल 1,64,686 मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें कुल 82 हजार 332 पुरुष मतदाता, 82 हजार 352 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर में कुल 1 लाख 93 हजार 984 मतदाताओं ने वोट डाले। इसमें कुल 96 हजार 481 पुरुष मतदाता, 97 हजार 494 महिला मतदाता तथा 9 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में कुल 1 लाख 63 हजार 822 मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें 81 हजार 167 पुरुष मतदाता, 82 हजार 654 महिला मतदाता तथा 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हंै।

CG Phase Second Voting: मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े रहे कलेक्टर, बोले- मेरी बारी आएगी तब ही करूंगा वोटिंग


मतदान केन्द्रों पर वोटिंग प्रतिशत
विधानसभा लुण्ड्रा में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में रुखपुर में 95.74 प्रतिशत, चन्देश्वरपुर में 94.33 प्रतिशत, बरौली में 94.23 प्रतिशत, करंधा में 93.94, तुंगा में 93.74 है। विधानसभा अंबिकापुर में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में पंगोटी में 97.42 प्रतिशत, जगदीशपुर में 95.74 प्रतिशत,
सुखरी भंडार में 94.87 प्रतिशत, सराइटिकरा में 94.81 प्रतिशत, पहाडक़ोरजा में 94.51 प्रतिशत है। विधानसभा सीतापुर में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मुर्ताडांड़ में 93.19 प्रतिशत, गहिला 1 में 91.82 प्रतिशत, झरगंवा में 91.70 प्रतिशत, ललाया में 90.42 प्रतिशत तथा परसापाली में 90.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

Hindi News/ Ambikapur / CG Second Phase Voting: सरगुजा की 3 सीटों में अंबिकापुर में सबसे कम जबकि लुंड्रा में सबसे अधिक हुई वोटिंग, देखें आंकड़े…

ट्रेंडिंग वीडियो