1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियों ने बचाई सरगुजा जिले की लाज, 10वीं में अंबिकापुर की उमेश्वरी तो 12वीं में सीतापुर की पहरिशा ने किया टॉप

CGBSE 10th 12th results 2020: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दोनों कक्षाओं के टॉप टेन लिस्ट में सरगुजा की दो बेटियां ही बना पाईं जगह

less than 1 minute read
Google source verification
बेटियों ने बचाई सरगुजा जिले की लाज, 10वीं में अंबिकापुर की उमेश्वरी तो 12वीं में सीतापुर की पहरिशा ने किया टॉप

Umeshwari Rajwade

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (CGBSE 10th 12th results 2020) घोषित कर दिया है। इसमें सरगुजा की 2 बेटियों ने टॉप-10 में शामिल होकर जिले का मान बढ़ाया है। 10वीं में अंबिकापुर की उमेश्वरी राजवाड़े ने जहां 8वां रैंक हासिल किया है, वहीं सीतापुर की पहरिशा गुप्ता ने 6वां रैंक प्राप्त किया है।

दोनों बेटियों के मेरिट लिस्ट में जगह बनाने पर उनके परिजनों समेत सरगुजा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाई दी है। परिजनों ने मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम (CGBSE 10th 12th results 2020) में सरगुजा जिले की मात्र एक छात्रा ही टॉप-10 में जगह बना पाई है। जबकि टॉप-10 में पूरे छत्तीसगढ़ में 42 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

अंबिकापुर के विवेकानंद स्कूल की छात्रा उमेश्वरी राजवाड़े पिता लालमनी राजवाड़े ने 8वां रैंक हासिल किया है। उसने 600 में 587 अंक हासिल कर सरगुजा की लाज बचा ली।


12वीं में भी सरगुजा की बेटी
10वीं की तरह 12वीं बोर्ड में भी सरगुजा की मात्र एक बेटी ने ही टॉप-10 में जगह बनाई है। सीतापुर के विवेकानंद स्कूल की छात्रा पहरिशा गुप्ता पिता सुनील गुप्ता ने 6वां रैंक हासिल किया है। उसने 500 में 479 अंक यानि 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।


दोनों ही विवेकानंद स्कूल की छात्राएं
सरगुजा की जिन दो बेटियों ने 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में जगह बनाई है, वे दोनों विवेकानंद स्कूल की हैं। 10वीं की छात्रा अंबिकापुर स्थित विवेकानंद स्कूल तथा 12वीं की छात्रा सीतापुर स्थित विवेकानंद स्कूल की छात्रा है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग