
Priyanka Rani Gupta become Deputy Collector
अंबिकापुर. CGPSC 2020 RESULTS: मंजिल पर नजर हो तो रास्ते खुद-ब-खुद बनते जाते हैं। ऐसा ही कमाल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की बेटी प्रियंका रानी गुप्ता ने कर दिखाया है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा 2020 के जारी रिजल्ट में प्रियंका रानी को 14वां रैंक मिला और वे डिप्टी कलक्टर पद के लिए चयनित हुईं। इससे पहले सीजीपीएससी 2019 में प्रियंका को 100वां रैंक मिला था, इस दौरान वे आबकारी उप निरीक्षक पद के लिए चयनित हुईं थीं।
प्रियंका रानी गुप्ता (Priyanka Rani Gupta) ने उपनिरीक्षक रहते सीजीपीएससी की तैयारी जारी रखी। उनकी नजर टॉप रैंक पर थी, कठिन परिश्रम के बाद उनका सपना भी पूरा हुआ और वे 1 साल बाद ही डिप्टी कलक्टर बन गईं।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पशुपतिपुर निवासी अरविंद गुप्ता की पुत्री प्रियंका रानी गुप्ता शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं।
लोक सेवा के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का उनमें जज्बा था, इस कारण उन्होंने सीजीपीएससी की तैयारी शुरु की। वर्ष 2019 में सीजीपीएससी (CGPSC 2019) में 100वांं रैंक लाकर वे संतुष्ट नहीं ंहुई, उनका सफर यहीं नहीं थमा और वे तैयारी में जुटी रहीं।
अंतत: उन्होंने वो मुकाम पाया जिन्हें वे पाना चाहती थीं। सीजीपीएससी 2020 द्वारा जारी रिजल्ट में प्रियंंका रानी गुप्ता को 14वां रैंक मिला और वे डिप्टी कलक्टर बनीं।
परिजनों व जिलेभर में खुशी की लहर
प्रियंका रानी गुप्ता के डिप्टी कलक्टर (Deputy Collector) पद पर चयनित होने की खबर सुनते ही परिजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। यह खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो बधाइयोंं का तांता लग गया।
Published on:
30 Oct 2021 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
