27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबकारी उपनिरीक्षक रहते प्रियंका रानी ने जारी रखी तैयारी, 1 साल बाद ही 14वां रैंक लाकर बनीं डिप्टी कलक्टर

CGPSC 2020 RESULTS: बलरामपुर जिले की प्रियंका रानी गुप्ता (Priyanka Rani Gupta) को सीजीपीएससी 2019 में मिला था 100वां रैंक, नौकरी (Service) के बीच पढ़ाई जारी रखते हुए सीजीपीएससी 2020 (CGPSC 2020) में मिला 14वां रैंक, परिजनों समेत जिलेभर में खुशी की लहर, बधाइयों का लगा तांता

less than 1 minute read
Google source verification
CGPSC 2020 Results

Priyanka Rani Gupta become Deputy Collector

अंबिकापुर. CGPSC 2020 RESULTS: मंजिल पर नजर हो तो रास्ते खुद-ब-खुद बनते जाते हैं। ऐसा ही कमाल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की बेटी प्रियंका रानी गुप्ता ने कर दिखाया है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा 2020 के जारी रिजल्ट में प्रियंका रानी को 14वां रैंक मिला और वे डिप्टी कलक्टर पद के लिए चयनित हुईं। इससे पहले सीजीपीएससी 2019 में प्रियंका को 100वां रैंक मिला था, इस दौरान वे आबकारी उप निरीक्षक पद के लिए चयनित हुईं थीं।


प्रियंका रानी गुप्ता (Priyanka Rani Gupta) ने उपनिरीक्षक रहते सीजीपीएससी की तैयारी जारी रखी। उनकी नजर टॉप रैंक पर थी, कठिन परिश्रम के बाद उनका सपना भी पूरा हुआ और वे 1 साल बाद ही डिप्टी कलक्टर बन गईं।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पशुपतिपुर निवासी अरविंद गुप्ता की पुत्री प्रियंका रानी गुप्ता शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं।

Read More: सीजीपीएससी में अक्षा गुप्ता को 10वां रैंक, बनीं डिप्टी कलक्टर, सफलता के बताए ये मंत्र

लोक सेवा के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का उनमें जज्बा था, इस कारण उन्होंने सीजीपीएससी की तैयारी शुरु की। वर्ष 2019 में सीजीपीएससी (CGPSC 2019) में 100वांं रैंक लाकर वे संतुष्ट नहीं ंहुई, उनका सफर यहीं नहीं थमा और वे तैयारी में जुटी रहीं।

अंतत: उन्होंने वो मुकाम पाया जिन्हें वे पाना चाहती थीं। सीजीपीएससी 2020 द्वारा जारी रिजल्ट में प्रियंंका रानी गुप्ता को 14वां रैंक मिला और वे डिप्टी कलक्टर बनीं।

Read More: CGPSC 2016: 12 साल की उम्र में सिर से उठा पिता का साया, मां के संघर्षों से पारुल को सीजीपीएससी में 15वां रैंक


परिजनों व जिलेभर में खुशी की लहर
प्रियंका रानी गुप्ता के डिप्टी कलक्टर (Deputy Collector) पद पर चयनित होने की खबर सुनते ही परिजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। यह खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो बधाइयोंं का तांता लग गया।