26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा आलाकमान ने घोषित प्रत्याशियों को बुलाया रायपुर, इधर उड़ गई इतनी बड़ी अफवाह

भाजपा ने सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में से 6 के नामों की कर दी है घोषणा, सभी को बैठक में बुलाया गया था राजधानी

2 min read
Google source verification
CG election 2018

CG ka Siyasi Sangram

अंबिकापुर. अविभाजित सरगुजा की 8 विधानसभा सीट में से 6 पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसमें 5 सीट पर पुराने चेहरों को मौका दिया गया है। सभी ने अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है।

इस बीच बुधवार को जब पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को अचानक रायपुर आने का फरमान सुनाया तो क्षेत्र में अफवाह उड़ गया कि कुछ विधायक प्रत्याशियों की टिकट कटने वाली है, इसलिए उन्हें रायपुर बुलाया गया है, लेकिन पत्रिका ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि रायपुर में प्रत्याशियों को पार्टी द्वारा जीत का मंत्र देने एक बैठक में बुलाया गया था।


अविभाजित सरगुजा की 8 सीट इस बार प्रदेश में सरकार बनाने में काफी अहम भूमिका निभाएगी। भाजपा ने तो प्रेमनगर व रामानुजगंज विधानसभा छोड़कर शेष ६ सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

अंबिकापुर से अनुराग सिंहदेव, भटगांव से रजनी रविशंकर त्रिपाठी, लुंड्रा से विजयनाथ सिंह, सामरी से सिद्धनाथ पैंकरा व प्रतापपुर से रामसेवक पैंकरा को उम्मीदवार बनाया गया है। ये सभी प्रत्याशी पिछले चुनाव में भी उम्मीदवार थे और एकमात्र सीट प्रतापपुर पर भाजपा को जीत मिली थी।

सीतापुर विधानसभा में चेहरा बदलकर प्रोफेसर गोपाल राम को पार्टी ने टिकट दिया है। इन सभी सीट पर दावेदारों की अच्छी-खासी कतार थी, जो टिकट की घोषणा होते ही बागी तो नहीं हुए लेकिन सूत्रों की मानें तो कुछ सीट पर प्रबल दावेदार नाराज जरूर हैं।

इन परिस्थितियों के बीच जब बुधवार को पार्टी आलाकमान ने घोषित प्रत्याशियों को अचानक रायपुर बुलाने का फरमान शुरू कर दिया और उन्होंने बीच में ही प्रचार छोड़कर तथा गुरुवार का भी कार्यक्रम रद्द कर दिया तो क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि अंबिकापुर विधानसभा के प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव रायपुर नहीं गए और वे क्षेत्र में प्रचार करते नजर आए।


पार्टी की थी बैठक
बताया जा रहा है कि पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश के सभी घोषित प्रत्याशियों की बड़ी बैठक रायपुर में आयोजित की। इसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह सहित अन्य आला पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया।

साथ ही चुनावी खर्च, आचार संहिता का पालन की जानकारी देने के साथ ही, स्टार प्रचारकों की किस क्षेत्र में ज्यादा मांग है, यह प्रत्याशियों से पूछा गया।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग