
Voters
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हर कोई अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही वोटरों की भीड़ उमड़ रही है।
इधर जिला निवार्चन आयोग द्वारा हर 2 घंटे में वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी जा रही है। शुरुआती 2 घंटे में सरगुजा जिले में जहां 15 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं सूरजपुर में 7, बलरामपुर में 11, कोरिया जिले में 13 तथा जशपुर जिले में 8 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ था।
सरगुजा संभाग के पांचों जिले में शुरु के २ घंटे के बाद वोटिंग ने और जोर पकड़ लिया। हर जिले में करीब 2 गुना वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि दर्ज दर्ज की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे तक सरगुजा में 36 प्रतिशत,
सूरजपुर में 22 प्रतिशत, बलरामपुर में 19 प्रतिशत, कोरिया जिले में 25 प्रतिशत तथा जशपुर जिले में 17 प्रतिशत मतदान हुआ। सूरजपुर जिले में तो शुरुआती 2 घंटे के मुकाबले बाद के दो घंटे में 3 गुना मतदान हुआ।
प्रशासन ने किया था जागरुक
विधानसभा चुनाव में वोटिंग करने स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद से ही वोटरों को जागरुक किया जा रहा था। इसका नतीजा रहा कि सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी-लंबी लाइन वोटिंग करने लगी रही। दोपहर में भी मतदान केंद्रों में भारी भीड़ है। सरगुजा के जिला निर्वाचन अधिकारी सारांश मित्तर ने शत-प्रतिशत वोटिंग की उम्मीद जताई है।
Published on:
20 Nov 2018 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
