24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 3 विधानसभा में 5 लाख 88 हजार वोटर लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य, नाम वापसी के बाद इतने बचे मैदान में

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को होना है चुनाव, 3720 अधिकारियों की लगी है ड्यूटी

3 min read
Google source verification
Assembly elections

Chhattisgarh assembly election

अंबिकापुर. विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के दूसरे चरण में सरगुजा जिले में 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के दौरान जिले के कुल 5 लाख 88 हजार 638 मतदाता लुण्ड्रा, अंबिकापुर एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 48 प्रत्याशियों के लिए मताधिकार का उपयोग करेंगे।

लुण्ड्रा विधानसभा के 1 लाख 75 हजार 982 मतदाता 15 प्रत्याशियों के लिए, अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 24 हजार 596 मतदाता 22 प्रत्याशियों के लिए तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 88 हजार 60 मतदाता 11 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे।


लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के कुल 1 लाख 75 हजार 982 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 87 हजार 850, महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 125 एवं तृतीय ***** वाले मतदाताओं की संख्या 7 हैं। इस क्षेत्र में लिंगानुपात 1 हजार 3 है तथा 1 हजार 298 दिव्यांग मतदाता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 25 सेक्टर बनाए गए हैं।

लुंड्रा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड में मतदान केन्द्रों की संख्या 73, लुण्ड्रा में 128 तथा लखनपुर में 53 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। सरगुजा जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में 2 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 252 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। इस प्रकार लुंड्रा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 254 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 24 हजार 596 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 12 हजार 454 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 12 हजार 117 एवं तृतीय ***** वाले मतदाताओं की संख्या 25 हैं। इस क्षेत्र में लिंगानुपात 997 है तथा 1 हजार 351 दिव्यांग मतदाता हैं।

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 29 सेक्टर बनाए गए हैं। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 147, लखनपुर में 49 तथा उदयपुर में 77 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर अंतर्गत 108 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 165 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं।

इस प्रकार अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 273 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 1 लाख 88 हजार 60 मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या 92 हजार 977, महिला मतदाताओं की संख्या 95 हजार 77 एवं तृतीय ***** वाले मतदाताओं की संख्या 6 हैं।

इस क्षेत्र में लिंगानुपात 1 हजार 23 है तथा 1 हजार 64 दिव्यांग मतदाता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 25 सेक्टर बनाए गए हैं। सीतापुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखण्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 26, बतौली में 69, सीतापुर में 64 तथा मैनपाट में 85 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

विधानसभा क्षेत्र सीतापुर अंतर्गत 6 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 238 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। इस प्रकार सीतापुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 244 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने जिले के सभी मतदाताओं से 20 नवम्बर को अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया है।


3720 अधिकारियों की लगी ड्यूटी
विधानसभा चुनाव के तहत सरगुजा जिले में 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के सुव्यवस्थित संचालन हेतु कुल 771 मतदान केन्द्रों में 3 हजार 720 मतदान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा इस कार्य में 358 वाहनों का उपयोग होगा।

कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने निर्वाचन कार्य में कर्तव्यस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।


358 वाहनों का होगा उपयोग
मतदान अधिकारियों के मतदान केन्द्रों तक आने एवं जाने हेतु छोटी-बड़ी कुल 358 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। इनमें 16 बड़ी बस, 44 मिनी बस, 186 कार, 5 टेऊक्टर एवं 2 ट्रक का उपयोग किया जाएगा।

गौरतलब है कि सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कुल 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से 15, अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से 22 एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी शामिल हैं।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग